
दुनिया की सबसे सुरक्षित कार में चलते हैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जानें कीमत और फीचर्स
आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का जन्मदिवस है। शी जिनपिंग दुनिया के ताकतवर नेताओं में से एक हैं। आज हम यहां जानेंगे कि शी जिनपिंग के पास कौन सी कार है और उसमें किस-किस तरह की तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।
अगर सुरक्षा के लिहाज से बात की जाए तो चीन के राष्ट्रपति की कार अत्यधिक सुरक्षित बनाई गई है। इस कार को हर तरह के हमले को झेलने में सक्षम बनाया गया है। अब चीन के राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा इस कार पर है तो ये कार खास होगी इस बात में कोई शक नहीं है। शी जिनपिंग दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश के राष्ट्रपति हैं, इसलिए इनकी जान पर सबसे ज्यादा खतरा हमेशा बना रहता है। चीन के राष्ट्रपति हॉन्ग क्यू लिमोसिन में चलते हैं और इस कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है।
हॉन्ग क्यू लिमोसिन एल5 (HONGQI LIMOUSINE L5)
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 6.0 लीटर का 4 टर्बो टार्ज्ड वी12 इंजन दिया गया है जो कि 530 एनएम का टार्क और 400 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 8 स्पीड ट्रांसमिशन वाला इंजन काफी पावरफुल है। ये कार सिर्फ 8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। ये लिमोसिन चीन की सबसे महंगी कार है।
फीचर्स
इस की लंबाई 18 फीट है और अंदर बैठने के लिए काफी स्पेस है। इस कार का इंटीरियर काफी शानदार है और इसमें रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम और सनफ्लावर स्टीयरिंग दिया गया है जो कि गुड लक का साइन होता है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार की कीमत लगभग 5.6 करोड़ रुपये है। इस कार को चीन की सबसे महंगी कार माना जाता है।
Published on:
15 Jun 2018 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
