
Citroen C3
Citroen C3 Launch Update : भारतीय कार बाजार में वाहनों की लांचिंग का सिलसिला जारी है, एक के बाद एक लगातार वाहन निर्माता कंपनियां बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए कारों को लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में Citroen C3 की मीडिया ड्राइव शुरू हो चुकी हैं, और इस कार की कीमतों की घोषणा 20 जुलाई को की जानी है। लॉन्च के बाद यह कार Tata Punch और Renault Kiger जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। हम आपके लिए लेकर आए हैं, इस कार से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी।
नई C3 को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें एक 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड और एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। इसका नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन 82PS की पावर और और टर्बो पेट्रोल 110PS की पावर देने में सक्षम होगा। नई Citroen C3 को शुरू में दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड मैनुअल शामिल है।
Citroen C3 की लंबाई 3.98 मीटर है, वहीं यह हैचबैक 3 2,540 मिमी व्हीलबेस पर सवारी करती है, और इसमें 315-लीटर का Boot स्पेस दिया गया है। ध्यान दें, कि कंपनी नए C3 की मार्केटिंग "Hatchback With a Twist" के रूप में कर रही है, और यह कार 180mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है, जो भारतीय सड़कों की स्थिति के लिए पर्याप्त है।
Citroen C3 में फीचर्स की लंबी सूची शामिल होगी। जिसमें बिना चाबी के एंट्री, बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, Android Auto और Apple CarPlay, क्लाइमेट कंट्रोल,स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, पावर विंडो आदि शामिल हैं। हालांकि, इस कार को कैबिन देखने में बेहद साधारण लगता है, जिसमें आपको प्रीमियम एहसास शायद न हो। कीमत की बात करें तो सेगमेंट में मौजूद अन्य कारों को देखते हुए कंपनी इसे 5 से 6 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
Updated on:
08 Jun 2022 12:33 pm
Published on:
08 Jun 2022 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
