25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Citroen C3 Launch : किफायती होने के साथ कंफर्ट भी रहेगा बढ़िया, 20 जुलाई को आ रही है Tata Punch से भी पावरफुल कार

कंपनी Citroen C3 की मार्केटिंग "Hatchback with a twist" के रूप में कर रही है, और यह कार 180mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है, जो भारतीय सड़कों की स्थिति के लिए पर्याप्त है।

2 min read
Google source verification
citroen_c3-amp1.jpg

Citroen C3

Citroen C3 Launch Update : भारतीय कार बाजार में वाहनों की लांचिंग का सिलसिला जारी है, एक के बाद एक लगातार वाहन निर्माता कंपनियां बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए कारों को लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में Citroen C3 की मीडिया ड्राइव शुरू हो चुकी हैं, और इस कार की कीमतों की घोषणा 20 जुलाई को की जानी है। लॉन्च के बाद यह कार Tata Punch और Renault Kiger जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। हम आपके लिए लेकर आए हैं, इस कार से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी।

नई C3 को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें एक 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड और एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। इसका नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन 82PS की पावर और और टर्बो पेट्रोल 110PS की पावर देने में सक्षम होगा। नई Citroen C3 को शुरू में दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड मैनुअल शामिल है।

ये भी पढ़ें : कभी कभी करते हैं कार का इस्तेमाल, तो नहीं है मोटा Insurance Premium खरीदने की जरूरत 'Pay as you Drive' से ही हो जाएगा काम







Citroen C3 की लंबाई 3.98 मीटर है, वहीं यह हैचबैक 3 2,540 मिमी व्हीलबेस पर सवारी करती है, और इसमें 315-लीटर का Boot स्पेस दिया गया है। ध्यान दें, कि कंपनी नए C3 की मार्केटिंग "Hatchback With a Twist" के रूप में कर रही है, और यह कार 180mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है, जो भारतीय सड़कों की स्थिति के लिए पर्याप्त है।


ये भी पढ़ें : Mahindra Bolero Neo Plus Launch : नए अंदाज में राज करने आ रही है यह SUV, ग्रामीण हो या शहरी सभी लोगों को आती पसंद






Citroen C3 में फीचर्स की लंबी सूची शामिल होगी। जिसमें बिना चाबी के एंट्री, बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, Android Auto और Apple CarPlay, क्लाइमेट कंट्रोल,स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, पावर विंडो आदि शामिल हैं। हालांकि, इस कार को कैबिन देखने में बेहद साधारण लगता है, जिसमें आपको प्रीमियम एहसास शायद न हो। कीमत की बात करें तो सेगमेंट में मौजूद अन्य कारों को देखते हुए कंपनी इसे 5 से 6 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।