scriptCitroen registers 1910% growth in sales in January 2023, sold 804 cars | Citroën ने मचाई देश में धूम, जनवरी में सेल्स में हुई रिकॉर्ड 1910% ग्रोथ | Patrika News

Citroën ने मचाई देश में धूम, जनवरी में सेल्स में हुई रिकॉर्ड 1910% ग्रोथ

locationनई दिल्लीPublished: Feb 08, 2023 04:16:59 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Citroën Sales In India In January 2023: साल का पहला महीना यानि की जनवरी को खत्म हुए और दूसरे महीने यानि की फरवरी को शुरू हुए कुछ दिन बीत चुके हैं। इसके साथ ही जनवरी 2023 में देश में बिकी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने पिछले महीने देश में रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेल्स ग्रोथ दर्ज की है।

citroen_india.jpg
Citroën India

2023 को एक महीना बीत चुका है। साल का पहला महीना यानि की जनवरी को खत्म हुए और दूसरे महीने यानि की फरवरी को शुरू हुए कुछ दिन बीत चुके हैं। साल की शुरुआत से पहले देश के ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स ने 2023 को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए के बड़ा साल बताया था। कुछ दिन पहले ही जनवरी में भारत में बिकी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कई कंपनियों की पिछले महीने की सेल्स के आंकड़े बताएं गए हैं और इससे साफ है कि यह साल देश के ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए एक बड़ा साल होने वाला है। कई कंपनियों ने पिछले महीने देश में बेहतरीन सेल्स की, पर फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroën) ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.