scriptCNG car care tips for owners to avoid trouble | CNG गाड़ियों के यूज़र्स रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो लग सकता है हज़ारों का झटका | Patrika News

CNG गाड़ियों के यूज़र्स रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो लग सकता है हज़ारों का झटका

locationनई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 03:53:07 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

CNG Car Care: सीएनजी गाड़ियों में पेट्रोल-डीज़ल गाड़ियों के मुकाबले ज़्यादा माइलेज तो मिलता है ही, साथ ही इसके दूसरे फायदे भी होते हैं। पर इसके लिए सीएनजी गाड़ियों के ओनर्स को कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना भी ज़रूरी है। कौनसी हैं वो ज़रूरी बातें? आइए नज़र डालते हैं।

cng_car_maintenance.jpeg
CNG Car Care

पेट्रोल-डीज़ल की ऊँची कीमतों से देशभर में सभी चिंतित रहते हैं। देश में पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के चलते कई लोग पेट्रोल-डीज़ल से चलने वाले व्हीकल्स के सब्स्टीट्यूट की ओर भी रुख कर रहे हैं। सीएनजी (CNG) व्हीकल्स इसके लिए एक अच्छा सब्स्टीट्यूट ऑप्शन है। सीएनजी गाड़ियों का माइलेज भी पेट्रोल-डीज़ल गाड़ियों की तुलना में काफी बेहतर होता है। इसके साथ ही इनसे पॉल्यूशन भी कम होता है। पर सीएनजी गाड़ियों के ओनर्स के लिए कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है जिससे उनकी गाड़ियों की कंडीशन सही बनी रहे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.