
Creta और Nexon की छुट्टी करने आ रही है Datsun की ये सबसे सस्ती SUV, माइलेज जानकर उड़ जाएंगे होश
जापान की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी डैटसन (Datsun) भारत में जल्द ही अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने का प्लान बना रही है। भारत में दैटसन ने सस्ती कारें लॉन्च करके अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों को कड़ी चुनौती दी है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कॉम्पैक्ट एसयूवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
लुक और स्टाइल की बात करें तो ये एसयूवी गो क्रॉस के कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी हो सकती है। आॅटो एक्स्पो 2016 में गो क्रॉस का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया गया था। उसमें 7 सीट थी, लेकिन ये एसयूवी 5 सीट वाली होगी। ये एसयूवी सब 4 मीटर कैटेगरी में आ सकती है। माना जा रहा है कि नई एसयूवी रेनॉल्ट-निसान अलायंस के सीएमएफ-ए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी।
कंपनी जल्द ही डैटसन गो, डैटसन गो प्लस और रेडी गो का स्पेशल एडिशन भी बाजार में जल्द ही पेश करने वाली है। इस समय भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी का ट्रेंड चल रहा है तो डैटसन भी बाजार में अपनी नई एसयूवी के साथ पकड़ को मजबूत करना चाहती है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि 67 बीएचपी की पावर और 91 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट कर सकता है। इसमें पावर बूस्टर दिया जा सकता है जो इसके इंजन को दमदार बनाएगा। ये एसयूवी सब 4 मीटर कैटेगरी में आ सकती है। फिलहाल ये नहीं पता चला है कि ये एसयूवी डीजल इंजन के साथ आएगी या नहीं। इंजन कम पावर का होने की वजह से इसका माइलेज लगभग 15 किमी प्रति लीटर से ज्यादा हो सकता है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो कंपनी भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली एसयूवी लाना चाहती है।
बाजार में आने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) से हो सकता है।
Updated on:
27 Jul 2018 10:47 am
Published on:
27 Jul 2018 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
