16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Daughters Day : अपनी बेटी को गिफ्ट कर सकते हैं ये किफायती कार, जानें कीमत और फीचर्स

इस डॉटर डे के मौके पर आप अपनी बेटी को भारत में जल्द लॉन्च होने वाली इन चार कारों में से कोई बुक करके दे सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Daughters Day

Daughters Day : अपनी बेटी को गिफ्ट कर सकते हैं ये किफायती कार, जानें कीमत और फीचर्स

23 सितंबर, 2018 को पूरी दुनिया में डॉटर डे सेलिब्रेट किया जाता है। अगर आप भी इस खास मौके पर अपनी बेटी को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम आपको चार ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जो कि जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली हैं। तो आप अपनी बेटी के लिए इन में से कोई कार बुक कर सकते हैं और उन्हें डॉटर डे के तौर पर ये गिफ्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये कारें और कैसे हैं इनके फीचर्स।

टाटा टिआगो जेटीपी ( Tata Tiago JTP )
टाटा ने टिआगो जेटीपी में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 108 बीएचपी की पावर और 150 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। ये टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार साबित होगी। ये कार अक्टूबर, 2018 में लॉन्च की जाएगी। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 6 लाख रुपये हो सकती है। इस हैचबैक को बिल्कुल नया किया गया है और इसमें बोनट पर एयर इनटेक, नया ब्लैक ग्रिल, रीडिजाइन बंपर और ग्रिल पर जेटीपी लोगो दिया है।

टाटा टिगोर जेटीपी ( Tata Tigor JTP )
टाटा टिगोर जेटीपी भारत की सबसे ज्यादा किफायती और पावरफुल सेडान होगी, जो कि नए लुक और नए फीचर्स से लैस होकर आएगी। इस कार में फ्रंट और रियर बंपर को बिल्कुल नया किया गया है। टाटा टिगोर जेटीपी स्पोर्टी लुक के साथ इस साल के आखिर तक लॉन्च की जा सकती है। टाटा टिगोर जेटीपी को ऑटो एक्सपो 2018 में भी शोकेस किया गया था।

फोर्ड फिगो एस ( Ford Figo S )
फोर्ड फिगो एस में नया 1.2 लीटर का ड्रैगन पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 95 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। ये फोर्ड फिगो का स्पोर्टी वेरिएंट होगा जो कि काफी ज्यादा पसंद किया जाएगा।

फोर्ड एस्पायर एस ( Ford Aspire S )
फोर्ड एस्पायर एस में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा। इस कार में ज्यादा स्टाइलिश एलॉय व्हील और ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलेगा। फोर्ड एस्पायर एस का स्पोर्टी वेरिएंट जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जाएगा।