
सिर्फ 3 लाख में खरीदें 13 लाख वाली Honda City सेडान, आज ही करें बुक
अगर आप अपने परिवार के लिए कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और कम बजट होने की वजह से अपने पसंद की कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो आज हम आपको उन बेहतरीन कारों के बारें में बता रहे हैं जो कि सेकंड हैंड होने के बावजूद बेहतरीन कंडीशन में मिल सकती हैं।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1197 सीसी का 4 सिलेंडर वाला दमदार इंजन दिया गया है जो कि 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टार्क जनरेट करता है। माइलेज के मामले में भी ये कार सबसे ज्यादा आगे रहती है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाली ये कार 22 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वर्तमान में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन सेकंड हैंड स्विफ्ट आपको 2-3 लाख रुपये में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी।
होंडा सिटी (Honda City) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1497 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 117 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होकर आती है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 17.4 किमी का माइलेज दे सकती है। अधिकतम रफ्तार का बात की जाए तो ये कार 178.55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। वहीं ये कार मात्र 11.9 सेकंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.77 से 13.93 लाख रुपये तक है, लेकिन सेकंड हैंड होंडा सिटी आपको 2-3 लाख रुपये में मिल जाएगी।
दिल्ली के करोल बाग, अशोक विहार, झील और दिलशाद गार्डन जैसे कार बाजारों जा सकते हैं। इसी के साथ बहुत सी जगहों पर और भी डीलर मिल जाएंगे जो सेकंड हैंड कार बेचते हैं। ऑनलाइन साइट्स पर भी आप सेकंड हैंड कार खरीद सकते हैं।
Published on:
22 Sept 2018 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
