
मात्र 5.95 लाख रुपये है इस भारतीय Hummer की कीमत, इंटीरियर में Rolls Royce भी पड़ जाएगी फीकी
जब भी दुनिया की सबसे ज्यादा ताकतवर एसयूवी की बात की जाती है तो उसमें सबसे पहला नाम हमर का लिया जाता है। जी हां हमर दुनिया की सबसे ज्यादा ताकतवर और शानदार एसयूवी है। अगर आप भी हमर खरीदने का सपना देखते हैं और उतने पैसे न हो पाने के कारण खरीद नहीं पा रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय हमर के बारे में बता रहे हैं, जिसका खर्च मात्र 5.95 लाख रुपये है। आइए जानते हैं कैसी है ये देसी हमर और कैसे हैं इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी थार वाला 2.6 लीटर का 16वी एमडीआई 3200टीसी इंजन दिया गया है जो कि 63 बीएचपी की पावर और 195 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 7 सीट वाली ये एसयूवी प्रति लीटर में 18.06 किमी का माइलेज देती है। ये एसयूवी बेहद दमदार है और इसके फीचर्स भी काफी लग्जरी हैं।
इंटीरियर
इंटीरियर की बात की जाए तो इस एसयूवी का इंटीरियर किसी असली हमर से भी बहुत ज्यादा शानदार है। अंदर से इसे पूरा रेड फिनिश दिया गया है। वुड एलिमेंट्स और दरवाजों को भी शानदार बनाया गया है। स्टीयरिंग व्हील को ड्यूल टॉन फिनिश दिया गया है और इसके साथ डीसी का बेज लगाया गया है। इंटीरियर में क्रोम का काफी काम किया गया है। टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्क्रीन डेशबोर्ड पर दी गई है। सीट्स को बेहतरीन लैदर कवर से डिजाइन किया गया है और इसकी रूफ को बेहद आकर्षक बनाया गया है।
इसका लुक देखकर आपको भी लगा होगा कि 70-80 लाख रुपये की हमर खरीदने से अच्छा है कि 6 लाख रुपये की ये डीसी डिजाइन हमर खरीद ली जाए, जो कि लुक और डिजाइन में उससे काफी बेहतर है। इसमें शानदार टेल लैंप्स और हैडलाइट्स को काफी ज्याद शानदार बनाया गया है। रियर में डीसी का लोगो दिया गया है और स्पेयर व्हील लगाया गया है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस डीसी डिजाइन हमर की कीमत 5.95 लाख रुपये है।
Published on:
21 Jul 2018 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
