
ये है बिना गियर वाली भारत की सबसे सस्ती SUV, कीमत महज 6.16 लाख और मिलेगा EMI का भी ऑप्शन
आज के समय में एसयूवी को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है और खासतौर पर युवाओं को एसयूवी सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। अगर आप भी कोई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आप एसयूवी की अधिक कीमत होने की वजह से रुक जा रहे हैं तो हम आपको भारत की सबसे ज्यादा सस्ती एसयूवी के बारे में बता रहे हैं जो सिर्फ 6.16 लाख रुपये में मिल रही है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये एसयूवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
टाटा नेक्सन (Tata Nexon) भारत की सबसे सस्ती एसयूवी है। इस एसयूवी का लुक बहुत शानदार है और इंटीरियर बेहद ही लग्जरी है।
इंजन और पावर
पेट्रोल वेरिएंट के इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 1198 सीसी का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 108.5 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस होकर आता है। 5 सीट वाली ये एसयूवी 17 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है।
डीजल वेरिएंट के इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 1497 सीसी का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो कि 108.5 बीएचपी की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस होकर आता है। 5 सीट वाली ये एसयूवी 21.5 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है।
कीमत
कीमत की बात का जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 6.16 लाख से 10.59 लाख रुपये तक है।
Published on:
21 Jul 2018 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
