
अगर आपके पास भी है ये कार तो हो जाएगी जब्त, जानें क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली: देश में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही बड़ा अभियान चलाने जा रही है जिसके तहत सरकार ऐसे वाहनों को जब्त करने वाली है जो प्रदूषण बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की एक सूची भी तैयार कर ली है और जल्द ही वो घर-घर जाकर ऐसे वाहनों को जब्त करने वाले हैं जो 15 साल पुराने हो चुके हैं।
आपको बता दें कि सिर्फ सड़क पर से ही नहीं बल्कि इन वाहनों को घरों में जाकर भी जब्त किया जाएगा, ऐसे में बचने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। सरकार के इस कदम से दिल्ली के प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार अक्तूबर महीने के आखिर से ये अभियान चलाएगी क्योंकि अगले महीने दिवाली भी है ऐसे में प्रदूषण और भी ज्यादा हो जाएगा जिसकी वजह से स्मॉग की समस्या पैदा हो सकती है। ऐसे में सरकार दिवाली से पहले ही ये अभियान चला सकती है।
परिवहन विभाग, MCD और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से 15 साल पुराने डीजल वाहनों को जब्त किया जाएगा। परिवहन विभाग ने कुछ समय पहले ही 15 साल पुरानी दो लाख से ज्यादा डीजल कारों को डी-रजिस्टर्ड किया है। इन वाहन के मालिकों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है। परिवहन विभाग ने इस ज्वाइंट एक्शन के लिए MCD को भी पत्र भी लिखा है और जल्द ही इसकी शुरुआत बड़ी-बड़ी कॉलोनियों से की जाएगी।
हर साल दिल्ली में सर्दियों में स्मॉग की वजह से लोगों को काफी दिक्कत होती थी और सरकार चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रही थी लेकिन इस साल सरकार ने प्रदूषण से लड़ने के लिए पहले से ही मास्टरप्लान तैयार कर लिया है जिसके तहत 15 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों को चिन्हित करने के बाद उन्हें जब्त किया जाएगा जिससे प्रदूषण पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। इस अभियान के लिए सरकार सड़क और फुटपाथ पर भी खड़ी गाड़ियों की चेकिंग करेगी।
Published on:
09 Oct 2018 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
