6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 लीटर में 25.4 किमी का माइलेज देती है Hyundai की ये बेहद सस्ती Car, एक्सीडेंट होने पर भी अंदर सेफ रहते हैं लोग

साउथ कोरिया की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई अपनी बेहतरीन सेडान कार हुंडई एक्सेंट (Hyundai Xcent) को और ज्यादा बेहतरीन बना रही है।

2 min read
Google source verification
Hyundai Xcent

1 लीटर में 25.4 किमी का माइलेज देती है Hyundai की ये बेहद सस्ती Car, एक्सीडेंट होने पर भी अंदर सेफ रहते हैं लोग

हुंडई एक्सेंट (Hyundai Xcent) में अब अलग से सेफ्टी फीचर जोड़ गया है। यानी कि अब हुंडई एक्सेंट एबीएस और ईबीडी से लैस होकर आएगी। हुंडई एक्सेंट के सभी वेरिएंट्स में ड्यूल एयरबैग्स का फीचर तो पिछले साल से ही मिल रहा है और इस फीचर को कार में हुई तब्दीली के दौरान ही दिया गया था।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.2 लीटर कापा 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 82 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर पेट्रोल में 20.14 किमी का माइलेज दे सकती है वहीं इसक ऑटोमैटिक वेरिएंट प्रति लीटर मेंर 17.36 किमी का माइलेज दे सकता है। वहीं इस कार में 1.2 लीटर यू2सीआरडीआई डीजल इंजन दिया गया है जो कि 1.1 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 74 बीएचपी की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर डीजल में 25.4 किमी का माइलेज दे सकती है।

ये भी पढ़ें- इस बाजार में केवल 2 लाख रुपये में मिल रही है 10 लाख वाली चमचमाती कार

इन कारों से है मुकाबला
हुंडई एक्सेंट का मुकाबला मारुति सुुजकी डिजायर और होंडा अमेज से होता है। इन दोनों ही कारों में ड्यूल एयरबैग और एबीएस का फीचर दिया गया है, लेकिन ईबीडी नहीं दिया गया है। अब इस खास फीचर की वजह से हुंडई एक्सेंट की बिक्री में इजाफा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- AK-47 बनाने वाली कंपनी लेकर आ रही है ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, लुक्स में Rolls Royce को भी दे रही है मात

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, पावर लॉक, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो हुंडई एक्सेंट पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.5 लाख रुपये से 7.69 लाख रुपये तक है। डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.42 लाख रुपये से 8.61 लाख रुपये तक है। हुंडई एक्सेंट 4 अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जो कि E, S, SX और SX (O) हैं।