10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार के एयर बैग्स के साथ कभी नहीं करनी चाहिेए ये 4 गलतियां, हो सकती है भारी मुसीबत

एयरबैग चूंकि एक नया फीचर है इसलिए अभी भी हमारे देश में कई लोग इस फीचर के बारे में ठीक से नहीं जानते और अन्जाने में कई ऐसी

2 min read
Google source verification
car air bags

कार के एयर बैग्स के साथ कभी नहीं करनी चाहिेए ये 4 गलतियां, हो सकती है भारी मुसीबत

नई दिल्ली: आजकल लगभग हर कार में एयरबैग्स लगे होते हैं। कई बार कार कंपनियां एयरबैग का ऑप्शन देती हैं यानि कार का मालिक चाहे तो वो एयरबैग लगवा सकता है। एयरबैग चूंकि एक नया फीचर है इसलिए अभी भी हमारे देश में कई लोग इस फीचर के बारे में ठीक से नहीं जानते और अन्जाने में कई ऐसी गलतियां कर देते हैं। जिससे उनकी सिक्योरिटी के लिए लगाया गया ये एयरबैग मुसीबत का कारण बन जाता है। इसीलिए आज हम आपको ऐसी 4 बातें बताएंगे जो एयरबैग के साथ कभी नहीं करनी चाहिए नहीं तो आपकी जान खतरे में पड़ सकती है।

बुल बार्स का इस्तेमाल नहीं करना :

किसी भी दुर्घटना के वक्त जो सेंसर एयरबैग खुलने में हेल्प करता है वो कार में आगे की ओर लगे होते हैं।बुलबार लगा देने से उन सेंसर को सिग्नल ठीक से नहीं मिल पाते और जरूरत पड़ने पर एयरबैग नहीं खुलता है। इसलिए कभी भी कार में बुलबार न लगवाएं।

स्टीयरिंग व्हील के एकदम पास सीट न लाएं :

ड्राइवर का एयरबैग स्टीयरिंग व्हील पर लगा होता है।ऐसे में अगर ड्राइवर स्टीयरिंग के एकदम पास आकर ड्राइव करता है तो एयरबैग खुलने पर उसके मुंह पर चोट लग सकती है। या सीट के ज्यादा नजदीक होने पर एयरबैग को खुलने के लिए स्पेस नहीं मिलेगा। दोनो ही हालात में ये खतरनाक हो सकता है।

सीट कवर :

कार को कूल दिखाने के लिए सीट कवर लगवाया जाता है।ये उन कारों में खतरा हो सकता है जिनमें साइड एयरबैग लगे होते हैं क्योंकि कंपनियां ये एयरबैग्स सीट के अंदर लगाती है, ताकि जरूरत के वक्त सीट के अंदर से आसानी से बाहर आ सके लेकिन सीट कवर होने पर ऐसा होना संभव नहीं होता।

डैशबोर्ड पर पैर रखना:

को पैसेंजर्स अक्सर डैशबोर्ड पर पैर रखते हैं लेकिन एयरबैग्स हल्के से दबाव से झटके से खलते हैं ऐसे में बिना वजह खुलकर ये पैसेंजर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।इसके साथ ही सलाह दी जाती है कि डैशबोर्ड को क्लीन रखा जाए। कई बार ऐसे हादसों में को पैसेंजर्स के पैरों को भारी नुकसान हुआ है।