2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपकी कार में भी लगी है ये एससेरीज तो अभी हटवाएं वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

अगर आप भी अपनी कार में बाहर से कोई एससेरीज लगवाने के बारे में विचार कर रहे हैं या फिर आपने एससेरीज लगवा ली हैं तो आज हम आपको इसके नुकसान के बारे में बता रहे हैं।

2 min read
Google source verification
car accessories

अगर आपकी कार में भी लगी है ये एससेरीज तो अभी हटवाएं वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

आजकल लोग अपनी कारों में बाहर से अलग से एसेसरीज लगवा लेते हैं, जिसके बाद कार लुक बदल जाता है। अगर आप भी अपनी कार में बाहर से कोई एससेरीज लगवाने के बारे में विचार कर रहे हैं या फिर आपने एससेरीज लगवा ली हैं तो आज हम आपको इसके नुकसान के बारे में बता रहे हैं।

कई बार लोगों के मन में ये सवान उठता है कि कौन सी एससेरीज लगवाई जाए या फिर न लगवाई जाए। भारत में कार एसेसरीज का बाजार बहुत तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। जो लोग कार को ज्यादा बेहतरीन बनाना चाहते हैं वो एससेरीज लगवा सकते हैं, लेकिन उससे पहले उन्हें ये खबर पूरी बढ़ लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Superbikes को भी फेल कर देंगे इस देसी बुलेट के सेफ्टी फीचर्स, बड़े से बड़ा एक्सीडेंट होने पर भी नहीं आएगी खरोंच

सर्दियों का मौसम चल रहा है और इस मौस में लोग अक्सर कार की हैंडलैप और फॉगलैंप पर अलग से शीट लगवा लेते हैं। शीट लगवाने से क्या नुकसान होता है कि अगर शीट अच्छी कंपनी की नहीं होगी तो इससे बहुत ज्यादा परेशानी खड़ी हो सकती है। लाइट पर लगने वाली शीट में खुद की एक चमक होती है, जिससे सामने से आने वाली कार के ड्राइवर को दिक्कत हो सकती है और उसको सामने का कुछ भी नजर नहीं आएगा। ऐसा होने से दुर्घटना होने का खतरा सामान्य के मुकाबले बढ़ जाता है।

लोग कारों की हैडलैंप और टेललैंप पर अलग से ब्लैक टिंट लगवाकर इसका लुक बदलना चाहते हैं। इससे क्या होता है कि लैंप सामान्यतौर पर जैसे काम करती है वैसे काम नहीं करपाती है। इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है तो अगर आप चाहते हैं कि आप सुरक्षित रहे और कोई दुर्घटना न हो तो ध्यान रखते हुए ऐसी एसेसरीज को न लगाएं।

लोग कार में रियर में मौजूद ट्रे पर कुछ खिलौने जैसे तकियें, टेडीबियर या अन्य खिलौने जैसी चीजें लगवा लेते हैं। इससे क्या होता है कि रियर व्यू मिरर में पीछे का ठीक से दिखाई नहीं देता है और पीछे से आने वाले वाहनों के बारे मं पता नहीं चलता है। अगर ऐसी स्थिति में ब्रेक लगाए जाएंगे तो पीछे बैठे यात्रियों को चोट लग सकती है।