
Driving Automatic Car
एक समय था जब कार में गियर शिफ्टिंग के लिए सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन (Manual Transmission) का ऑप्शन ही मिलता था। पर फिर गाड़ियों में आटोमेटिक ट्रांसमिशन (Automatic Transmission) ऑप्शन भी मिलने लगा। यूँ तो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लंबे समय से कार में मिल रहा है और विदेशों में भी इस्तेमाल किया जा रहा है पर लोगों को लंबे समय तक मैनुअल ट्रांसमिशन ही ज़्यादा पसंद आता रहा। पर अब समय के साथ यह ट्रेंड बदला रहा है और लोगों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी पसंद आने लगा है। भारत में भी अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों के यूज़र्स बढ़ने लगे हैं। आजकल देश में कई गाड़ियों में मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों के ही ऑप्शंस मिलते हैं जो मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग होते हैं। वहीँ कुछ गाड़ियों में तो सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ही मिलता है। इस गाड़ियों को ड्राइव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखने से दिक्कत नहीं होती।
इन बातों का रखें ध्यान
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार में गियर शिफ्टिंग मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार के मुकाबले काफी अलग होती है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार को ड्राइव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा चाहिए। इससे ड्राइविंग के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं होती और साथ ही ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी स्मूथ बनता है। आइए नज़र डालते हैं उन बातों पर।
1. ढलान पर न्यूट्रल गियर का इस्तेमाल न करें
कई लोग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार को ढलान पर से उतारते हुए कार को न्यूट्रल गियर में उतारना पसंद करते हैं। पर ऐसा करने से कार के गियरबॉक्स पर बुरा असर पड़ता है और कार पर कंट्रोल भी कम हो जाता है। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें- गौतम अडानी को है लग्ज़री गाड़ियों का शौक, देखें उनका कलेक्शन
2. रेड लाइट पर न करें न्यूट्रल गियर का इस्तेमाल
कई लोग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार ड्राइव करते समय रेड लाइट पर पेट्रोल बचाने के लिए कार में न्यूट्रल गियर लगा देते हैं। इससे भी कार के गियरबॉक्स पर बुरा असर पड़ता है। इसकी जगह ब्रेक्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
3. पार्किंग गियर का इस्तेमाल करते समय पहले कार को रोके
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार में पार्किंग के लिए एक P गियर दिया गया होता है। इसका इस्तेमाल चलती कार में नहीं करना चाहिए। इसे लगाने से पहले कार को एक बार रोक लेना चाहिए।
4. रिवर्स गियर का इस्तेमाल करते समय पहले कार को रोके
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार में रिवर्स गियर का इस्तेमाल चलती कार में नहीं करना चाहिए। इसे लगाने से पहले भी कार को एक बार रोक लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें- पठान की सफलता के बाद जॉन अब्राहम ने खुद को गिफ्ट की नई Suzuki Hayabusa, जानिए क्या है इस बाइक की खासियत
Published on:
17 Feb 2023 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
