
Foot on clutch pedal
जैसे एक मशीन को सही तरह से ऑपरेट करने के लिए उसके सभी पार्ट्स का सही इस्तेमाल ज़रूरी है, ठीक उसी तरह से एक कार को भी सही तरह से चलाने के लिए उसके सभी पार्ट्स का सही से इस्तेमाल करना ज़रूरी है। कार भी एक मशीन होती है और इसमें कई पार्ट्स होते हैं। कार के सभी पार्ट्स के सही इस्तेमाल से कार की कंडीशन सही रहती है और परफॉर्मेंस भी बनी रहती है। कार के इन अहम् पार्ट्स में क्लच भी शामिल है। कार में क्लच का इस्तेमाल कार के इंजन और ट्रांसमिशन को कनेक्ट और डिसकनेक्ट करने के लिए किया जाता है। गियर शिफ्ट करते कार के क्लच का इस्तेमाल किया जाता है। कार के क्लच का सही से इस्तेमाल बहुत ही ज़रूरी है। कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर कार के क्लच का सही इस्तेमाल किया जाता है जिससे इसकी कंडीशन और परफॉर्मेंस लंबे समय तक सही बनी रहे।
रखें इन बातों का ध्यान
कार के क्लच का इस्तेमाल करते समय कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखने से क्लच की कंडीशन सही बनी रहती है और कार की परफॉर्मेंस भी बेहतर रहती है। आइए उन बातों पर नज़र डालते हैं।
1. क्लच पेडल पर न डाले अनावश्यक प्रेशर
अपना एक पैर कार के क्लच के बिलकुल पास रखना चाहिए पर क्लच पेडल पर अनावश्यक प्रेशर नहीं डालना चाहिए। कार के क्लच पर अनावश्यक प्रेशर नहं डालने से क्लच की कंडीशन सही बनी रहती है।
यह भी पढ़ें- स्कूटी का माइलेज बढ़ाएं, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स
2. ज़रुरत पड़ने पर ही करें इस्तेमाल
कई लोगों की बिना ज़रुरत के कार के ब्रेक लगाने की आदात होती है। ऐसा करने से कार का क्लच घिस जाता है और दिक्कत हो सकती है। इससे बचने के लिए कार के क्लच का ज़रुरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करना चाहिए।
3. ज़रुरत पड़ने पर ही करें इस्तेमाल
कई लोगों की बिना ज़रुरत के कार के ब्रेक लगाने की आदात होती है। ऐसा करने से कार का क्लच घिस जाता है और दिक्कत हो सकती है। इससे बचने के लिए कार के क्लच का ज़रुरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करना चाहिए।
4. ज़रुरत पड़ने पर कराएं चेक
कई बार कार में कोई दिक्कत नहीं लगती, फिर भी यह महसूस होती है और कार के क्लच का इस्तेमाल करने में परेशानी होती है। ऐसे में कार के क्लच को चेक करवा लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, कंपनी ने सफाई में कही यह बात
Published on:
11 Feb 2023 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
