5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Royal Enfield और Alto के पुर्जो से बनी इस Electric Vintage Car ने चुराया सबका दिल, खरीदने के लिए खर्च करने होंगे महज 1.45 रुपये

वीडियो में जिस Electric Vintage गाड़ी को दिखाया गया हैं, उसमें टू-सीटर कॉन्फिगरेशन है। हालांकि रिपोर्ट है, कि इसमें फोर-सीटर कॉन्फिगरेशन भी उपलब्ध है, जिसकी रियर सीट्स विपरीत दिशा में हैं, और स्टोरेज स्पेस सीट के नीचे है।

2 min read
Google source verification
vintage_car-amp.jpg

Electric Vintage Car

Electric Vintage Car : ईवी सेगमेंट के भारत में ग्रो करने से पहले ही घर बने इलेक्ट्रिक वाहन चर्चा में हैं, आज ऐसी ही एक विंटेज इलेक्ट्रिक कार का वीडियो इंटरनेट पर जमकर देखा जा रहा है, इस कार की खास बात यह है, कि आप इसे खरीद भी सकते हैं, और इस विंटेज ईवी को विश्व स्तर पर कहीं भी भेजा जा सकता है। दिलचस्प बात यह है, कि यह इलेक्ट्रिक कार मारुति ऑल्टो 800 और रॉयल एनफील्ड बुलेट के पुर्जों से बनी है।


Royal Enfield Bullet से लिए गए ये पुर्जे

YouTube पर अपलोड किए गए वीडियो के मुताबिक इस गाड़ी को सिरसा में ग्रीन मास्टर ने बनाया है, हालांकि आप इस कार को कहीं भी खरीद सकते हैं। इस कार में Royal Enfield के समान फ्रंट में एलईडी हेडलैंप हैं। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड बुलेट से उधार ली गई पायलट लाइटें भी हैं, लेकिन हैलोजन के बजाय इनमें अब एलईडी दी गई है, वहीं रियरव्यू मिरर भी रॉयल एनफील्ड से लिए गए हैं।



सामान के लिए Boot Space भी उपलब्ध


कार के फ्रंट में क्रोम में लैस एक अंडाकार जाल पैटर्न की फ्रंट ग्रिल है। किनारों पर 19 इंच के अलॉय व्हील हैं,जो आपको रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों पर भी देखने को मिलेंगे। पेंट की सुरक्षा के लिए क्रोम प्लेट लगाई गई है। पीछे की तरफ, एक स्पेयर टायर लगा हुआ है। नंबर प्लेट स्पेयर टायर के बीचोंबीच लगाया गया है। इतना ही नहीं कार के रियर में एक ट्रंक भी लगाया गया है जो 70 लीटर के Boot Space का काम कर सकता है, और इसमें आप अपना सामान स्टोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Mahindra Thar के इस Modified वर्जन से नहीं हट रही लोगों की नजर, गजब का लगाया जुगाड़, जानें कितना आया खर्च


मोटर, पॉवर और कीमत

वीडियो में जिस गाड़ी को दिखाया गया हैं, उसमें टू-सीटर कॉन्फिगरेशन है। हालांकि रिपोर्ट है, कि इसमें फोर-सीटर कॉन्फिगरेशन भी उपलब्ध है, जिसकी रियर सीट्स विपरीत दिशा में हैं। इसके अलावा एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जो बैटरी प्रतिशत को एनालॉग रूप में दिखाता है। इस वाहन में मोटर 1200 वाट क्षमता का है, और यह 1.5 एचपी की पॉवर और 2.2 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है। हालांकि इसे सड़कों पर कानूनी रूप से चलाया नहीं जा सकता है, फिर भी अगर आप इसे खरीदना चाहता हैं, तो इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें : पुरानी Maruti Swift और Dzire बन जाएगी इलेक्ट्रिक, सिंगल चार्ज में चलेगी 250km, बस इतना आएगा खर्च