17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल जीत लेगा Fiat 500 पर बेस्ड मिनी कार का इलेक्ट्रिक अवतार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 320km

Electric Abarth 500 के मिड और रेंज टॉपिंग वर्जन में 42kWh की बैटरी दी जाएगी, जो 116bhp पॉवर का उत्पादन करती है। इसकी बदौलत यह कार 9 सेकंड के 100kmph तक स्पीड देने में सक्षम होगी।

2 min read
Google source verification
fiat_500-amp.jpg

Abarth 500

Electric Abarth 500 : इटली की वाहन निर्माता कंपनी Abarth अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को लेकर आजकल चर्चा में है, कंपनी ने साल 2018 में Abarth 124 GT को दुनिया के सामनें पेश किया था, जिसके बाद अब कंपनी Fiat 500 पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की योजना बना रही है। बता दें, Abarth 500 कंपनी की पहली EV होगी। जो रेगुलर Fiat 500 इलेक्ट्रिक नहीं, बल्कि एक अलग कार होगी।


इंटरनेट पर लीक तस्वीरों के अनुसार नया इलेक्ट्रिक अबार्थ लगभग निश्चित रूप से एक स्पोर्टी डिजाइन को बरकरार रखेगा। एक मीडिया रिपोर्ट से बात करते हुए फिएट के सीईओ ओलिवियर फ्रांकोइस ने कहा, "कि हम फिलहाल इसकी खास जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि यह फिएट 500 इलेक्ट्रिक का सबसे फास्ट वर्जन होगा।


ड्राइविंग रेंज पर क्या है अपडेट


Abarth 500 के मिड-लेवल और रेंज टॉपिंग वर्जन में 42kWh की बैटरी दी जाएगी, जो 116bhp पॉवर का उत्पादन करती है। इसकी बदौलत यह कार 9 सेकंड के 100kmph तक स्पीड देने में सक्षम होगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 150kmph होगी। रेंज की बात करें तो यह कार एक चार्ज में 320km तक की रेंज देने में सक्षम होगी। वहीं अबार्थ के परफॉर्मेंस वर्जन के साथ इसकी रेंज थोड़ी कम होगी, लेकिन पॉवर और टॉर्क में इजाफा देखा जाएगा।

ये भी पढ़ें : Honda Activa से भी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, 190km की मिलेगी ड्राइविंग रेंज, महज 4 घंटे में हो जाएगा चार्ज



भारत में लॉन्च पर अपडेट

जानकारी के लिए बता दें, फिएट ब्रांड का देश (India) में एक लंबा इतिहास रहा है, और बंद हो चुके अबार्थ पुंटो के आज भी कुछ चुनिंदा मॉडल देश में उपलब्ध हैं। हालांकि फिएट या अबार्थ को भारत वापस लाने की अभी कोई योजना नहीं है, लेकिन स्टेलंटिस वर्तमान में भारत में जीप और सिट्रोएन पर ध्यान केंद्रित कर रही है, दोनों ब्रांड इस साल नए उत्पादों को पेश करने के लिए तैयार हैं।


ये भी पढ़ें : इन 3 टिप्स को अपनाकर बढ़ाएं अपनी कार का माइलेज और पेट्रोल की टेंशन को कहें Bye Bye


बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग