
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Ford Endeavour, जानें कितनी बदली ये कार
नई दिल्ली: Ford ने भारत में अपनी अति-लोकप्रिय Endeavour कार का मौजूदा संस्करण साल 2016 में लॉन्च किया था और तभी से यह अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन SUV है। अब कंपनी इस कार का नया फेसलिफ्ट संस्करण लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह नया संस्करण ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मिल रहा है। हाल ही में फेसलिफ्ट Endeavour को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और वह भी बिना किसी आवरण के। इसकी नयी तस्वीरों से हमें कार में किये गए बदलावों की पहली झलक मिलती है।
कार के एक्सटीरियर्स में कुछ हल्के-फुल्के लेकिन इंटरेस्टिंग बदलाव किये गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव नया ट्रिपल स्लेट क्रोम ग्रिल और फिलहाल बाजार में मौजूद कार की चौड़ी क्रोम बार्स के साथ एक स्लीक डिजाईनका है।गाड़ी के दरवाज़ों वाले हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है मगर अब इस SUV में 20-इंच के नए अलॉय व्हील नज़र आते हैं।
कार में सबसे बड़ा बदलाव पॉवर-ट्रेन के मामले में किया गया है. अब इस कार में एक नया 2-लीटर टर्बोचार्ज डीजल इंजन उपलब्ध होगा जो Thailand में उपलब्ध Endeavour में पहली बार नज़र आया था. यह इंजन 2 भिन्न पॉवर आउटपुट के साथ आएगा. इस कार का निचला संस्करण 177.5 बीएचपी पॉवर और 420 एनएम टॉर्क पैदा करेगा वहीँ टॉप मॉडल 212 बीएचपी पॉवर और 500 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है. इस इंजन को कंपनी के नए 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से ज्जोदा जायेगा जो कार की परफॉरमेंस और हैंडलिंग में सुधार लायेगा।
इसे कार को नई लॉन्च होने वाली Mahindra Alturas G4 से भी चुनौती मिलेगी। वैसे तो अभी इस कार की लॉन्च का कोई खुलासा नहीं हुआ है पर ऐसे कयास ज़ोरों पर हैं कि कंपनी 2019 के मध्य तक इस नयी Endeavour को भारत में लॉन्च कर देगी।
Published on:
19 Nov 2018 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
