12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में रहने वालों के लिए बेस्ट है ये कार, छोटी कार की कीमत में मिलेगा सेडान का मजा

ये बात ऑटोमोबाइलस इंडस्ट्री भी समझती है इसीलिए अपने ऐसे ग्राहकों के लिए ये कंपनियां ऐसी कार बनाती है जिसमें कम से कम 5 लोग आराम से बैठ सकें।

2 min read
Google source verification
ford figo

शहर में रहने वालों के लिए बेस्ट है ये कार, छोटी कार की कीमत में मिलेगा सिडान का मजा

नई दिल्ली: दिल्ली, मुंबई जैसे शहर में रहने वालों के लिए कार जरूरत बन जाती है और अगर आपकी फैमिली में 4-5 लोग रहते हैं तब तो कार के बिना गुजारा होना संभव नहीं होता। ये बात ऑटोमोबाइलस इंडस्ट्री भी समझती है इसीलिए अपने ऐसे ग्राहकों के लिए ये कंपनियां ऐसी कार बनाती है जिसमें कम से कम 5 लोग आराम से बैठ सकें। लेकिन 5 सीटर कारों के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि इनके लिए आपको बजट बढ़ाना पड़ता है लेकिन अगर आपका बजट 5 लाख है तो हम आपको आज एक ऐसी कार के बारे में बताएंगे जिसे खरीदने के बाद आपको फुल पैसा वसूल फीलिंग आएगी क्योंकि इस कार से आपको सिडान वाली साइज और फीचर्स मिलेंगे।

1 लाख यूनिट बिक्री के साथ tvs का ये स्कूटर बना कस्टमर्स की पहली पसंद, कीमत जानकर तुरंत खरीदेंगे आप

अगर आप अभी तक नहीं समझें तो हम आपको बता दे कि हम बात कर रहे हैं ford Figo की, फोर्ड की शुरूआती कीमत 5.61 लाख रूपए से शुरू होती है।और आजकल ऑफर्स की भरमार है तो आपको 50-60 हजार की छूट आराम से मिल सकती है। यानि 5 लाख के खर्च में आपको बड़ी कार मिल जाएगी। खैर चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें-

Innova से भी सस्ती कीमत पर मिल रही है Mercedes-Benz, 15 का देती है माइलेज

पॉवर और इंजन- स्पेसीफिकेशन की बात करें तो फोर्ड की इस कार में 1196 सीसी का इंजन लगा है जो 64.7 केडब्‍ल्‍यू की पॉवर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो इस कार के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 18.16 किमी और डीजल वेरिएंट का माइलेज 25.83 किमी है।

5 लाख से कम में मिलने वाली इन कारों पर मिल रहा है 70 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट, जानें कौन कौन हैं ऑप्शन

फीचर्स की बात करें तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पॉवर विंडो और ड्युअल एयर बैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यानि सिक्योरिटी के लिहाज से ये कार काफी सेफ है।