8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ford की इस कार की बुकिंग कैंसिल करने पर कंपनी दे रही है 2 लाख रुपये, जानिए वजह

कार को बुक करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं, यह तो आपको पता ही होगा। पर क्या आपने सुना है कि कार की बुकिंग कैंसिल करने पर कंपनी आपको पैसे देगी? सुनने में अजीब लगता है पर यह सच है। फोर्ड अपनी एक एसयूवी पर ऐसा ऑफर दे रही है।

2 min read
Google source verification
ford_bronco.jpg

Ford Bronco

दुनियाभर में किसी भी कार को बुक करने के लिए एक बुकिंग अमाउंट का भुगतान करना पड़ता है। शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसे इस बारे में नहीं पता हो। पर क्या आपको पता है कि एक कंपनी अपनी कार की बुकिंग को कैंसिल करने के लिए सामने से पैसे ऑफर कर रही है? यह बात सुनने में अजीब ज़रूर लग है, पर यह बिलकुल सच है। कार निर्माता कंपनी फोर्ड (Ford) अपनी नई एसयूवी ब्रोंको (Bronco) की बुकिंग को कैंसिल करने के लिए सामने से पैसे देने का ऑफर दे रही है।

क्या है ऑफर?

फोर्ड कंपनी अपनी ब्रोंको एसयूवी की बुकिंग को कैंसिल करने के लिए 2,500 डॉलर्स कैश में देने का ऑफर दे रही है। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू करीब 2 लाख 4 हज़ार रुपये है। कंपनी इस अमाउंट को डिस्काउंट में देने का ऑफर भी दे रही है। इसके लिए ग्राहकों को सबसे पहले फोर्ड ब्रोंको की बुकिंग कैंसिल करनी होगी और फोर्ड कंपनी की ही किसी दूसरी कार को खरीदना होगा।


यह भी पढ़ें- कार पार्क करते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी

क्या है वजह?


अमरीका (United States of America) बेस्ड कार निर्माता कंपनी की शानदार एसयूवी ब्रोंको इस समय अमरीका में ज़बरदस्त डिमांड में है। 2021 में पहली बार मार्केट में पेश हुई इस कार की पॉपुलैरिटी इतनी ज़्यादा है कि इस पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। फोर्ड ब्रोंको की भारी डिमांड के चलते कंपनी समय पर लोगों को इस कार की डिलीवरी नहीं कर पा रही है। इस वजह से जिन लोगों ने फोर्ड ब्रोंको को पहले से बुक किया हुआ है, कंपनी उन्हें यह ऑफर दे रही है।

किस मॉडल पर मिल रहा है ऑफर?

फोर्ड की तरह से बुकिंग कैंसिल करने पर 2,500 डॉलर्स कैश या डिस्काउंट में देने का ऑफर ब्रोंको के 2023 मॉडल पर मिल रहा है। सप्लाई चेन में परेशानी की वजह से कंपनी सभी लोगों को समय पर उनकी ब्रोंको का 2023 एडिशन नहीं पहुँचा पा रही है। सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी और कार प्रोडक्शन की रफ्तार धीमी होने की वजह से भी फोर्ड ब्रोंको 2023 की डिलीवरी में परेशानी आ रही है। इस वजह से कंपनी को बुकिंग कैंसिल करने के बदले कैश/डिस्काउंट देना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- दिसंबर में इन मोटरसाइकिल्स की रही देश में धूम, सबसे ज़्यादा हुई सेल