
महज 3.35 लाख की इस कार में मिलता है जबरदस्त स्पेस, माइलेज के मामले में सबसे आगे
नई दिल्ली: जब भी कोई ग्राहक कार खरीदने के लिए जाता है तो सबसे पहले वो कार के स्टाइल और लुक्स को देखता है इसके बाद वो कार के माइलेज और स्पेस पर नजर डालता है। आपको बता दें कि कार में अगर Boot Space ना दिया जाए तो उसमें सामन लाने-ले जाने में आपको दिक्कत हो सकती है। Boot Space किसी भी कार के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि ऐसा कई बार होता है कि जब हमें सफर करते समय अपने साथ कुछ जरूरी चीज़ें भी लेकर चलनी होती हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी 4 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें जबरदस्त Boot Space दिया जाता है।
हुंडई ग्रैंड आई10
हुंडई ग्रैंड आई10 में एक स्टाइलिश कार है और इसकी शुरूआती कीमत 4.74 लाख रुपये है। इस कार में आपको 256 लीटर का Boot Space आसानी से मिल जाएगा।
टाटा टिआगो
टाटा टिआगो भारत की एक पसंदीदा कार बन चुकी है, इस कार की शुरूआती कीमत महज 3.35 लाख रुपये है साथ ही में इसमें आपको 242 लीटर का Boot Space मिल जाता है।
फोर्ड फीगो
फोर्ड फीगो भी एक हैचबैक कार ही जिसकी शुरूआती कीमत 5.59 लाख रुपये है। इसमें आपको 257 लीटर का Boot Space मिल जाता है।
मारुति सुजुकी इग्निस
मारुति सुजुकी इग्निस मारुती सुजुकी इग्निस में 260 लीटर का Boot Space दिया गया है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.67 लाख रुपये है।
Published on:
19 Sept 2018 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
