
Google & Mercedes tie up
गूगल (Google) दुनिया में सबसे बड़ी टेक कंपनी है। कंपनी की तरफ से कई सर्विसेज़ प्रोवाइड कराई जाती है जिससे यूज़र्स को काफी सुविधा मिलती है। बच्चा-बच्चा गूगल के नाम से वाकिफ है। वहीं अगर लग्ज़री गाड़ियों की बात की जाएं, तो मर्सिडीज़-बेंज (Mercedes-Benz) दुनिया की सबसे बड़ी लग्ज़री कार निर्माता कंपनियों में से एक है। हाल ही में इन दोनों कंपनियों ने हाथ मिलाते हुए पार्टनरशिप की है। इस बात की जानकारी दोनों कंपनियों की तरफ से हाल ही में शेयर की गई।
क्या है पार्टनरशिप का उद्देश्य?
गूगल और मर्सिडीज़ की इस पार्टनरशिप का उद्देश्य मर्सिडीज़ की गाड़ियों के लिए नई टेक्नोलॉजी पर काम करना है। मर्सिडीज़ के नए MB.OS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ब्रांडेड नैविगेशन को डेवलप करने पर गूगल काम करेगा। MB.OS ऑपरेटिंग सिस्टम मॉड्यूलर आर्किटेक्चर या MMA प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कंपनी की आने वाले समय में अपनी सभी गाड़ियों को इसी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा है लग्ज़री गाड़ियों के शौक़ीन, देखें उनका कार कलेक्शन
मिलेंगे कई कमाल के फीचर्स
गूगल और मर्सिडीज़ की इस पार्टनरशिप से मर्सिडीज़ की गाड़ियों में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप के तहत मर्सिडीज़ की गाड़ियों में गूगल ट्रैफिक की जानकारी और ऑटोमैटिक रीराउटिंग से लैस होगी। साथ ही कार में एंटरटेनमेंट के लिए Level 3 Autonomous Driving Mode में यूट्यूब भी देखा जा सकेगा।
लेवल 3 ऑटोनोमस ड्राइविंग मोड की मदद से ड्राइवर ऑटोनोमस मोड (सेल्फ ड्राइविंग मोड) पर कार ड्राइव कर सकेंगे। इसके लिए कार में सेल्फ ड्राइविंग मोड सेंसर भी फिट किया जाएगा, जिसको गूगल और मर्सिडीज़ की पार्टनरशिप के तहत डेवलप किया जाएगा। अभी तक कोई ही कार फुल सेल्फ ड्राइविंग मोड के साथ नहीं आती। ऐसे में गूगल और मर्सिडीज़ की पार्टनरशिप में इस टेक्नोलॉजी पर खास काम किया जाएगा। इस पार्टनरशिप से मर्सिडीज़ की गाड़ियों में और भी कई कमाल के फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- कार में मिलने वाले इन लेटेस्ट फीचर्स की है ज़बरदस्त डिमांड, देखें लिस्ट
Published on:
23 Feb 2023 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
