scriptGoogle and Mercedes Benz team up for new technology for cars | Google और Mercedes ने की पार्टनरशिप, गाड़ियों में मिलेगी शानदार टेक्नोलॉजी, जानिए डिटेल्स | Patrika News

Google और Mercedes ने की पार्टनरशिप, गाड़ियों में मिलेगी शानदार टेक्नोलॉजी, जानिए डिटेल्स

locationनई दिल्लीPublished: Feb 23, 2023 06:08:02 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Google And Mercedes Tie Up: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल और सबसे बड़ी लग्ज़री कार निर्माता कंपनियों में से एक मर्सिडीज़ ने हाल ही में एक पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप की जानकारी हाल ही में शेयर की गई। इस पार्टनरशिप के तहत मर्सिडीज़ के गाड़ियों में शानदार टेक्नॉलजी पर काम किया जाएगा।

google_and_mercedes_tie_up.jpg
Google & Mercedes tie up

गूगल (Google) दुनिया में सबसे बड़ी टेक कंपनी है। कंपनी की तरफ से कई सर्विसेज़ प्रोवाइड कराई जाती है जिससे यूज़र्स को काफी सुविधा मिलती है। बच्चा-बच्चा गूगल के नाम से वाकिफ है। वहीं अगर लग्ज़री गाड़ियों की बात की जाएं, तो मर्सिडीज़-बेंज (Mercedes-Benz) दुनिया की सबसे बड़ी लग्ज़री कार निर्माता कंपनियों में से एक है। हाल ही में इन दोनों कंपनियों ने हाथ मिलाते हुए पार्टनरशिप की है। इस बात की जानकारी दोनों कंपनियों की तरफ से हाल ही में शेयर की गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.