9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी तक नहीं लगवाई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, तो तुरंत लगवाएं, हमेशा सेफ रहेगी गाड़ी

इस पर लगे स्टिकर में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ, रजिस्टर अथॉरिटी, लेजर ब्रांडेड परमानेंट नंबर, इंजन और चेसिस नंबर तक की जानकारी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
high security number plate

अभी तक नहीं लगवाई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, तो तुरंत लगवाएं, हमेशा सेफ रहेगी गाड़ी

नई दिल्ली: अप्रैल 2019 से गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य होने वाली है। नई गाड़ियों के साथ-साथ पुराने वाहनों पर भी यह नंबर प्लेट लगाई जा सकेगी। खबरों की मानें तो इन प्लेट्स से आने वाले वक्त में वाहन चोरी की वारदातों में कमी आएगी।

1 अप्रैल से सभी वाहन निर्माताओं के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) देना अनिवार्य होगा, जिसमें डीलर उन प्लेटों पर अलग से तीसरा रजिट्रेशन मार्क भी लगाएंगे। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गडकरी के मुताबिक एचएसआरपी में जालसाजी नहीं की जा सकती, साथ ही इनमें लगाए जाने वाले लॉक दोबारा इस्तेमाल नहीं किए जा सकते।

स्मार्ट टीवी और फोन के बाद अब मार्केट में आएगी स्मार्ट कार, देखें वीडियो

किस तरह से अलग होंगी ये नंबर प्लेट-
अप्रैल से वाहन निर्माताओं को खुद प्लेट्स लगाकर देनी होंगी इसके अलावा गाड़ी में कौन सा फ्यूल यूज किया जा रहा है इससे जुड़ी कलर कोडिंग भी विंड शील्ड पर लगाई जाएगी। बता दें, इस हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट के लिए कस्टमर्स को कोई एक्स्ट्रा रकम नहीं चुकानी होगी। इसके अलावा इसके साथ 5 साल की गारंटी भी दी जाएगी।

180 के माइलेज वाले इस स्कूटर ने मार्केट में मचाया तहलका, मात्र 15 दिन में 450 लोगों ने किया बुक

नहीं हो सकेगी छेड़छाड़-

एचएसआरपी से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी । इसमें मौजूद रजिस्ट्रेशन मार्क, क्रोमियम-बेस्ड होलोग्राम स्टिकर ऐसे होंगे कि निकालने पर कोशिश पर खराब हो जाएंगे। इस पर लगे स्टिकर में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ, रजिस्टर अथॉरिटी, लेजर ब्रांडेड परमानेंट नंबर, इंजन और चेसिस नंबर तक की जानकारी होगी।

फैमिली ट्रिप हो या एडवेंचर, रेनो की ये कार हमेशा देगी साथ, कीमत आपके बजट में