
क्या होती है गाड़ियों पर लगने वाली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ये है पूरी जानकारी
सभी वाहनों पर एक नंबर प्लेट होती है, जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होता है। इस रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से ही किसी भी कार की पहचान होती है, ये पता चलता है कि इस कार का मालिक कौन है उसका पता क्या है। यानी कि एक कार की पहचान का पूरा ब्यौरा उस नंबर पर दिया गया होता है। आज हम आपको वाहनों पर लगने वाली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बारे में बता रहे हैं।
जिन लोगों को पास कार होगी तो उन्हें पता होगा कि बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की कार चलाएंगे चालान कट सकता है और कार जब्त भी हो सकती है। किसी वाहन में उसकी नंबर प्लेट बहुत ज्यादा जरूरी होती है और अब सभी वाहनों में 13 अक्टूबर से हाई सिक्योरिटी वाली नंबर प्लेट्स लगाना जरूरी कर दिया है। अगर अब कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं करेगा तो उसके लिए जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने के साथ-साथ चालक को जेल भी हो सकती है। स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट अगले महीने से उन गाड़ियों को पकड़ने पर विचार कर रही है जिनमें नए नंबर प्लेट्स नहीं लगी होंगी। वैसे जिन लोगों ने नई कार खरीदी है, उन्हें इसके लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नए वाहनों में रेग्युलेशन लाइसेंस प्लेट्स प्री-फिटेड आती हैं। हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट एल्यूमिनियम की बनी होती है और उस पर चमकीला टेप लगा होता है। ये नंबर प्लेट टेंपर प्रूफ भी होती है।
जल्द से जल्द आप आरटीओ के 13 स्पेशल सेंटर्स से नंबर प्लेट्स को फिट करवा सकते हैं। ग्राहक लिंक में रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध करा कर पैसे दे सकते हैं। इसके बाद नंबर प्लेट फिट कराने के लिए दिन और समय मिल जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, दुपहिया और चार पहियों वाली गाड़ियों को मिलाकर लगभग 40 लाख कारों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स नहीं लगी हैं। दुपहिया के लिए प्लेट्स की कीमत 67 रुपये होगी और चार पहियो वाले वाहनों के लिए 213 रुपये देने होंगे।
Published on:
16 Oct 2018 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
