scriptHonda Car discount of over Rs. 72,000 in India for Febraury 2023 | Honda की चुनिंदा गाड़ियों पर 72 हज़ार तक का बंपर डिस्काउंट, जानिए किस मॉडल पर कितनी छूट | Patrika News

Honda की चुनिंदा गाड़ियों पर 72 हज़ार तक का बंपर डिस्काउंट, जानिए किस मॉडल पर कितनी छूट

locationनई दिल्लीPublished: Feb 04, 2023 12:26:00 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Discount On Honda Cars In India: कार निर्माता कंपनी होंडा मोटर इंडिया इस महीने अपनी नई गाड़ियों की खरीद पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में कस्टमर्स के पास कम खर्च में होंडा की नई और चमचमाती कार अपने घर लाने का शानदार मौका है। आइए जानते हैं होंडा की किस कार पर कंपनी की तरफ से कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

honda_cars_in_india.jpg
Honda Cars In India

साल का दूसरा महीना शुरू हो चुका है और इसी के साथ कई बड़ी कंपनियों के डिस्काउंट ऑफर्स भी। कंपनियाँ कस्टमर्स को लुभाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स दे रही हैं। इन कंपनियों में ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा (Honda) भी शामिल है। होंडा मोटर इंडिया (Honda Motor India) इस महीने अपनी नई गाड़ियों की खरीद पर कस्टमर्स को बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी का यह शानदार डिस्काउंट ऑफर पूरे फरवरी महीने चलने वाला है। ऐसे में नई कार खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए कम खर्च में अपने घर होंडा की नई और चमचमाती कार लाने का शानदार मौका है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.