scriptHonda City Hybrid ज्यादा माइलेज के साथ बेहतर सुरक्षा, लेकिन पेट्रोल मॉडल के मुकाबले 4.4 लाख रुपये महंगी | Honda City Hybrid 4.4 Lakh Costly More than petrol Model 26kmpl mileag | Patrika News
कार

Honda City Hybrid ज्यादा माइलेज के साथ बेहतर सुरक्षा, लेकिन पेट्रोल मॉडल के मुकाबले 4.4 लाख रुपये महंगी

Honda City Hybrid मौजूदा सिटी के टॉप ZX वेरिएंट में आती है। इसकी तुलना में, टॉप ऑफ द लाइन पेट्रोल सिटी ZX की कीमत 15.07 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

May 05, 2022 / 01:11 pm

Bhavana Chaudhary

honda_city_hybrid-amp.jpg

Honda City Hybrid

Honda City Hybrid Key Features: जापानी कार मेकर कंपनी होंडा ने अपनी लोकप्रिय सेडान सिटी केे हाइब्रिड वर्जन को लॉन्च कर दिया है, Honda City Hybrid e:HEV भारत में पहली स्थानीय रूप से निर्मित हाइब्रिड कार है। हालांकि देश में अन्य निर्माताओं के पास भी बहुत सारे हाइब्रिड वाहन हैं। लेकिन, वे कभी भी पूरी तरह से विकसित हाइब्रिड वाहन नहीं रहे। ये कारें केवल माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आई थीं। जिनमें एक स्टार्टर/जनरेटर शामिल था। खैर, Honda Cars India ने एक कदम और आगे बढ़कर अपनी सेडान (Honda City) को एक हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया है। होंडा सिटी हाइब्रिड की भारत में कीमत 19.5 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तय की गई है।

 




4.4 लाख रुपये महंगी

 


होंडा सिटी हाइब्रिड मौजूदा सिटी के टॉप ZX वेरिएंट में आती है। इसकी तुलना में, टॉप ऑफ द लाइन पेट्रोल ऑटो सिटी जेडएक्स की कीमत 15.07 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। यानी हाइब्रिड सिटी पेट्रोल सिटी की तुलना में लगभग 4.4 लाख रुपये अधिक महंगी है। ध्यान दें, कि होंडा का ई: एचईवी सिस्टम Plug-in hybrid है। यानी इसकी बैटरी को आप आउटलेट में प्लग करके चार्ज नहीं कर सकते। बैटरी को केवल Regenerative system. i-MMD (Intelligent Multi-Mode Drive) से चार्ज किया जाता है। i-MMD (इंटेलिजेंट मल्टी-मोड ड्राइव) सिटी हाइब्रिड सिस्टम का नाम है, और यह काफी हद तक टोयोटा कैमरी में पाए जाने वाले सिस्टम समान है।




26kmpl का माइलेज

 

हाइब्रिड अवतार में सिटी 0.7 kWh बैटरी पैक और 2 मोटर्स के साथ आती है। इनमें से एक मोटर regenerative ऊर्जा की वसूली के लिए स्टार्टर और जनरेटर के रूप में कार्य करता है। जबकि, दूसरी मोटर बैटरी से शक्ति प्राप्त करती है और वाहन को बहुत कम दूरी तक चलाती है। चुंकि होंडा ने यह खुलासा नहीं किया है कि सिटी हाइब्रिड अकेले इलेक्ट्रिक मोड पर कितने किलोमीटर ड्राइव कर सकती है। लेकिन कंपनी ने इतना जरूर बनाया है, कि होंडा सिटी संयुक्त रूप से 26किमी तक माइलेज देने में सक्षम है।

 

 



ये भी पढ़ें : अब Driving License लेने के लिए नहीं देना हो टेस्ट, लेकिन ये है शर्त

 

Honda City Hybrid केवल ZX टॉप वैरिएंट के साथ आती है। इसमें ADAS फीचर्स जैसे लेन वॉच, लेन असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल दिए गए हैं। ये फीचर कुछ दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में सिटी हाइब्रिड वेरिएंट में भी मौजूद हैं। डिजाइन पर बात करें तो नई Honda City Hybrid डिजाइन के मामले में City Hybrid को नॉन-हाइब्रिड वैरिएंट की तरह ही है, लेकिन कुछ मामूली अंतर जरूर दिए गए हं, जो इसे पेट्रोल मॉडल की तुलना में अलग बनाते हैं।

 

honda_city-3-amp.jpg

 


डिजाइन में मिले ये बदलाव

 

 

इन बदलावों में पीछे की तरफ फॉक्स डिफ्यूजर, Boot गेट पर लिप स्पॉइलर, ग्रिल पर हनीकॉम्ब पैटर्न डिजाइन और फॉग लैंप के लिए नए हाउसिंग शामिल हैं। सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है, Boot गेट पर एक ई: एचईवी बैजिंग। सिटी हाइब्रिड में कुछ अन्य बदलावों में शार्क-फिन एंटीना, नए 16 इंच के एलॉय व्हील, इंटीग्रेटिड डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स शामिल हैं। बताते चलें, कि हालांकि, दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में मिलने वाली आरएस स्पेक सिटी हाइब्रिड भारत में लॉन्च नहीं हुआ है।

 

honda_city-4-aamp.jpg

Home / Automobile / Car / Honda City Hybrid ज्यादा माइलेज के साथ बेहतर सुरक्षा, लेकिन पेट्रोल मॉडल के मुकाबले 4.4 लाख रुपये महंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो