9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Audi को भी फेल करेगी भारत की ये सस्ती Sedan, 4 नए फीचर्स से बन गई बेहद शानदार

होंडा सिटी स्पेशल एज एडिशन (Honda City Special Edge Edition) में चार नए फीचर्स शामिल किए गए हैं जो लग्जरी कारों में मिलते हैं।

2 min read
Google source verification
Honda City Special Edge Edition

अब Audi को भी फेल करेगी भारत की ये सस्ती Sedan, 4 नए फीचर्स से बन गई बेहद शानदार

जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने सबसे पसंदीदा सेडान कार होंडा सिटी (Honda City) का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। होंडा सिटी का लिमिटेड एडिशन सिटी एज है जो कि नए और शानदार फीचर्स से लैस होकर आएगी। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके नए फीचर्स।

ये भी पढ़ें- नए अवतार में आई सबसे सस्ती सेडान Maruti Suzuki Dzire, 28.4 kmpl का देगी माइलेज

नई होंडा सिटी को पहले से ज्यादा दमदार और शानदार बनाने के लिए कंपनी ने उसमें ये चार नए फीचर्स शामिल किए हैं...

नई होंडा सिटी में एसवी ग्रेड बैज की जगह 'एज' एम्बलेम लगाया गया है। इसके लगने के बाद दोनों मॉडल्स में अंतर साफ नजर आ रहा है।

होंडा सिटी स्पेशल एज एडिशन (Honda City Special Edge Edition) में 15 इंच के डायमंड कट वाले एलॉय व्हील दिए गए हैं।

ये भी पढ़े- अब नहीं होगा Bike में चाबी लगाने का झंझट, आया ऐसा नया फीचर कि चोरों के छूट जाएंगे पसीने

होंडा सिटी स्पेशल एडिशन में पार्किंग को आसान बनाने के लिए रियर पार्किंग सेंसर का शानदार फीचर दिया गया है।

होंडा सिटी स्पेशल एडिशन में इंटरनल रियर व्यू मिरर, रियर कैमरा और आईआरवीएम डिस्प्ले दी गई है। कार के पीछे क्या चल रहा है, कौन खड़ा हुआ है ये सबकुछ आसानी से साफ-साफ देखा जा सकता है।

इंजन और पावर
(पेट्रोल) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1497 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 117.3 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 17.4 किमी का माइलेज देती है।
(डीजल) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1498 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 98.6 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 25.6 किमी का माइलेज देती है।