
अब Audi को भी फेल करेगी भारत की ये सस्ती Sedan, 4 नए फीचर्स से बन गई बेहद शानदार
जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने सबसे पसंदीदा सेडान कार होंडा सिटी (Honda City) का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। होंडा सिटी का लिमिटेड एडिशन सिटी एज है जो कि नए और शानदार फीचर्स से लैस होकर आएगी। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके नए फीचर्स।
नई होंडा सिटी को पहले से ज्यादा दमदार और शानदार बनाने के लिए कंपनी ने उसमें ये चार नए फीचर्स शामिल किए हैं...
नई होंडा सिटी में एसवी ग्रेड बैज की जगह 'एज' एम्बलेम लगाया गया है। इसके लगने के बाद दोनों मॉडल्स में अंतर साफ नजर आ रहा है।
होंडा सिटी स्पेशल एज एडिशन (Honda City Special Edge Edition) में 15 इंच के डायमंड कट वाले एलॉय व्हील दिए गए हैं।
होंडा सिटी स्पेशल एडिशन में पार्किंग को आसान बनाने के लिए रियर पार्किंग सेंसर का शानदार फीचर दिया गया है।
होंडा सिटी स्पेशल एडिशन में इंटरनल रियर व्यू मिरर, रियर कैमरा और आईआरवीएम डिस्प्ले दी गई है। कार के पीछे क्या चल रहा है, कौन खड़ा हुआ है ये सबकुछ आसानी से साफ-साफ देखा जा सकता है।
इंजन और पावर
(पेट्रोल) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1497 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 117.3 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 17.4 किमी का माइलेज देती है।
(डीजल) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1498 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 98.6 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 25.6 किमी का माइलेज देती है।
Published on:
11 Aug 2018 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
