
18 के माइलेज वाली honda की इस कार के फीचर्स देंगे Audi और BMW का मजा , कीमत मात्र...
नई दिल्ली: 9 अक्टूबर को Honda CR-V की अगली जनरेशन लॉन्च होने वाली है। कंपनी अपनी इस कार के साथ भारतीय कस्टमर्स को रिझाने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। दरअसल honda cr v को इंडिया में कुछ खास सफलता नहीं मिली थी यही वजह है कि इस बार कंपनी ने कार में बहुत सारें ऐसे फीचर्स दिये हैं जो भारत में काफी पसंद किये जाते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस कार के बारे में कुछ खास बातें-
स्पेसीफिकेशन-
Honda अपनी इस कार को पहली बार पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट्स में लॉन्च होंगे जिसमें आपको केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ही ऑप्शन मिलेगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर इंजन लगाया गया है जो 154 बीएचपी पॉवर और 189 एनएम टॉर्क पैदा करेगा। इस कार में CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। पेट्रोल से चलने वाली इस नई CR-V का माईलेज 14 किलोमीटर प्रति घंटा होगा।
वहीं डीजल वेरिएंट की बात करें तो डीज़ल वेरिएंट के साथ 1.6-लीटर इंजन आएगा जो 120 बीएचपी पॉवर और 300 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस डीज़ल मोटर के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ग्राहकों को मिलेगा। Honda इस डीज़ल वेरिएंट में फ्रंट-व्हील ड्राइव और आल-व्हील ड्राइव दोनों ही विकल्प ऑफर कर रही है। इस SUV के 4-व्हील ड्राइव डीज़ल वेरिएंट का माईलेज 19 किमी प्रति लीटर है वहीं 2-व्हील ड्राइव का माईलेज 18 किमी प्रति लीटर की है।
नएपन की बात करें तो इस कार के न केवल बाहरी हिस्सों में बदलाव किया गया है बल्कि इसके इंटीरियर्स को भी नए डिज़ाइन से नवाज़ा गया है। इसके डैशबोर्ड पर आप पाएंगे कुछ बिल्कुल नए फीचर्स जैसे 7- इन्च डिजिटल इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर, 7- इन्च इन्फोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक हैंडब्रेक, और एक इलेक्ट्रिक पैनारोमिक सनरूफ दी गई है।
कीमत- कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 28 लाख रुपए तक होने के कय़ास लगाए जा रहे हैं।
Published on:
17 Sept 2018 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
