26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होंडा की इस कार में आई बड़ी खामी, कंपनी ने वापस मंगाई 1 लाख से ज्यादा कारें

कंपनी ने कहा कि जब तक उसके डीलरों को इसकी मरम्मत की किट नहीं मिल जाती है, तब तक कार मालिकों के पास इसमें पावर स्लाइडिंग डोर हटाने का

less than 1 minute read
Google source verification
minivan

होंडा की इस कार में आई बड़ी खामी, कंपनी ने वापस मंगाई 1 लाख से ज्यादा कारें

नई दिल्ली: होंडा अपनी शानदार कारों की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है लेकिन इस बार कंपनी अपनी कार की खामी की वजह से पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल कंपनी की मिनीवैन कार के स्लाइडिंग डोर्स में प्रॉब्लम की कंप्लेन आ रही है। बताया जा रहा है कि वैन के स्लाइडिंग डोर्स अपने आप खुल जा रहे हैं। जिसके वजह से कंपनी ने 2018 और 2019 की Odysseyवैन को वापस बुलाया है। होंडा का कहना है कि इसमें स्वचालित तरीके से दरवाजा खुलने की तकनीक (पावर डोर) में कुछ समस्या आ सकती है।

Maruti Brezza को टक्कर देगी Mahindra की S201 का इलेक्ट्रिक वर्जन, 2020 में होगा लॉन्च!

हालांकि अभी तक इस वजह से किसी भी दुर्घटना की खबर ऑफिशियली नहीं दर्ज हुई है लेकिन फिर भी कंपनी ने दुनियाभर से अपनी 1,22,000यूनिट्स को वापस मंगाया है। ये वो यूनिट्स हैं जो 2018-19 के दैरान बनी हैं। कंपमा के डीलर इस समस्या को दूर करेंगे, लेकिन मौजूदा समय में उन्हें सीमित मात्रा में कलपुर्जों की आपूर्ति हो पा रही है। होंडा को उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक उसे और अधिक मात्रा में कलपुर्जे मिल जाएंगे।

जावा के बाद अब गुजरे जमाने की ये बाइक कर रही है वापसी की तैयारी, जानें कब होगी लॉन्च

कंपनी ने कहा कि जब तक उसके डीलरों को इसकी मरम्मत की किट नहीं मिल जाती है, तब तक कार मालिकों के पास इसमें पावर स्लाइडिंग डोर हटाने का विकल्प मौजूद होगा। व्यक्तिगत तरीके से दरवाजे खुलने-बंद होने का काम अभी भी हो सकेगा।