30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honda ने लॉन्च किया WR-V का नया वेरिएंट, कीमत 9.95 लाख

Honda WRV का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च s और vx वेरिएंट भी हुए अपडेट suv सेगमेंट में काफी पापुलर है ये कार

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली:Honda ने अपनी पापुलर suvHonda WRV के डीजल इंजन मॉडल में एक नया वेरियंट 'V' लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये है। और कंपनी ने इसे एसयूवी के S और VX वेरियंट में बीच में उतारा है ।

फीचर्स- फीचर्स की बात करें, तो एसयूवी के नए वेरियंट में आपको 7-इंच का एडवांस्ड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, वॉयस कमांड और क्रूज कंट्रोल, कीलेस रिमोट के साथ होंडा स्मार्ट-की सिस्टम, स्टोरेज कंसोल के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और टिल्ट व टेलीस्कोपिक पॉवर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

नए अवतार में लॉन्च होगी Renault Kwid, फीचर्स से लेकर इंजन तक सबकुछ होगा नया

सेफ्टी - होंडा ने नई WR-V के नए वेरिएंट में हाई स्पीड अलर्ट, फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर्स के अलावा मल्टी-ऐंगल रियर व्यू कैमरा जैसी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

ये वेरिएंट भी हुए अपडेट-

V वेरिएंट लॉन्च करने के अलावा कंपनी ने S और VX वेरिएंट को अपडेट किया है। एस वेरियंट में गनमेटल फिनिश मल्टी स्पोक अलॉय वील्ज, टच कंट्रोल पैनल के साथ ऑटो एसी, फॉग लैम्प्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ड्राइवर और को-ड्राइवर साइड वैनिटी मिरर, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। नए फीचर्स जुड़ने के बाद एस वेरियंट की कीमत 20-30 हजार रुपये तक और वीएक्स की कीमत 5-8 हजार रुपये तक बढ़ी है।

80 साल बाद थम गई Volkswagen Beetle की रफ्तार, म्यूजियम में रखी जाएगी आखिरी कार

वहीं वीएक्स वेरियंट में लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ड्राइवर और पैंसजर साइड वैनिटी मिरर, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। ये दोनों वेरियंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हैं।