12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन लापरवाहियों की वजह से हो जाता है कार इंजन सीज, होता है लाखों का नुकसान

कार इंजन सीज होना इन वजहों से सीज हो जाता है कार का इंजन इंजन बदलवाने में लगते हैं लाखों रुपए

less than 1 minute read
Google source verification
car engine

इन लापरवाहियों की वजह से हो जाता है कार इंजन सीज, होता है लाखों का नुकसान

नई दिल्ली: आपने भी इंजन सीज के बारे में सुना होगा लेकिन हैरत की बात ये है कि इंजन सिर्फ पुरानी कार का नहीं बल्कि नई गाड़ियों का भी सीज हो जाता है ऐसे में इसके लिए किसे जिम्मेदार माना जाए। दरअसल इंजन सीज होने का मतलब होता है कि इंजन लॉक होना यानि उसमें मूवमेंट बंद हो जाना । ड्राइवर की लापरवाही या गलत आदत के चलते ना सिर्फ पुरानी गाड़ी, बल्कि नई गाड़ियों का इंजन भी सीज हो जाता है। इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कार का इंजन क्यों सीज हो जाता है।

19 रूपए के खर्च में शान से चलाएं हीरो की बाइक, कंपनी ने पेश की ये शानदार स्कीम