
सर्दियों में ऐसे चलाएं कार, दुर्घटना और नुकसान दोनों से बचे रहेंगे आप
जब सर्दी का मौसम शुरू होता है तो लोगों को बहुत राहत मिलती है, क्योंकि गर्मी के मौसम के बाद सर्दी से ही खुशी मिलती है। कई बार ये सर्दी खुशी से ज्यादा गम भी लेकर आ जाती है, क्योंकि इस मौसम में धुंध होने लग जाता है और सड़कों पर वाहन चलाने वालों को बहुत ज्यादा दिक्कत होने लगती है। अगर आप धुंध के मौसम में कार ड्राइव कर रहे हैं तो आपको बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है कि किस तरह से ड्राइविंग की जाए और सुरक्षित रहा जाए।
सर्दी के मौसम में गाड़ी चलाने के लिए लाइट्स सबसे ज्यादा काम आती हैं, इसलिए जरूरी है कि आपकी कार की सभी लाइट्स बिल्कुल ठीक रहें। घर से निकलने से पहले सभी लाइट्स की जांच जरूर कर लें, क्योंकि इनके बिना आपको धुंध में कार चलाते वक्त कुछ नजर नहीं आएगा।
जब रास्ते में धुंध हो जाए तो ऐसे में कार की सभी लाइट्स के साथ-साथ हजार्ड लाइट्स को ऑन करके ड्राइविंग कीजिए। क्योंकि कई बार सर्दी के मौसम में बिल्कुल अंधेरा हो जाता है और आपको सामने का कुछ भी नजर नहीं आता है तो ऐसी स्थिति में आपको भी सामने दिखाई दे और सामने वालों को भी आपकी गाड़ी नजर आती रहनी चाहिए। इसके लिए आपकी गाड़ी की सभी लाइट्स बिल्कुल ठीक रहनी चाहिए।
कोहरे के मौसम में कार धीरे चलानी चाहिए, क्योंकि कोहरे की वजह से सड़कें गीली हो जाती है। सामने के वाहन और आने-जाने वाले लोग नजर नहीं आते इसलिए कार जितनी ज्यादा धीरे चलाएंगे उतना ही ज्यादा बेस्ट भी है। अगर कार धीरे चलाएंगे तो रास्ते में खराबी और रुकावट नजर आ जाएगी।
सर्दियों के मौसम में कार की लाइट्स को हाई बीम करके नहीं चलाना चाहिए, इससे रोशनी फैल जाती है तो हमेशा लो बीम पर ही कार चलानी चाहिए। इस तरह से आप सुरक्षित घर आसान से पहुंच सकते हैं।
Published on:
04 Nov 2018 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
