
कार पर लगा हो चाहे कितना भी बड़ा स्क्रैच, इस ट्रिक से घर पर ही कर सकते हैं ठीक
हम जब भी कोई नई कार खरीदते हैं तो ये चाहते हैं कि वो कार बिल्कुल नई रहे और उस पर किसी भी तरह की खरोंच न लगे। कार को खरोंच से बचाने के लिए लोग बहुत सी तकनीक अपनाते हैं। कारों पर तरह-तरह की एसेसरीज लगवाते हैं ताकि कार पर कोई खरोंच न आए, लेकिन कितनी भी कोशिश करने पर खरोंच आ ही जाती है। अगर आपकी कार पर भी किसी तरह की खरोंच आ गई है तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि हम आपको एक ऐसी तकनीक के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप घर बैठे अपनी कार पर लगी खरोंचों को हटा सकते हैं।
हर इंसान के लिए कार बहुत मायने रखती है चाहे सस्ती हो या महंगी हो सभी को अपनी कार प्यारी लगती है। क्योंकि बहुत सारा पैसा देकर कार खरीदी जाती है और उस पर किसी तरह का दाग धब्बा लग जाए तो दिल दुखी हो जाता है। सबसे पहली बात तो ये है कि अगर कार पर किसी तरह की खरोंच या दाग-धब्बा लग जाए तो उसे जल्द से जल्द हटाना चाहिए, क्योंकि ये जितनी देर लगे रहेंगे उतने ही ज्यादा पक्के हो जाएंगे। अब आप ये सोच रहे होंगे कि खरोचों को हटाया कैसे जाए? बाजार में बहुत सी ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप कार पर लगी खरोंचों को आसानी से हटा सकते हैं। ये साधन आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स या फिर कार एसेसरीज मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। आप खुद ऐसे हटा सकते हैं खरोंच...
खरोंचों को हटाने के लिए सबसे पहले तो कार को अच्छी तरह से पानी से धोएं।
धोने के लिए जिस कपड़े का इस्तेमाल करें वो कोमल होना चाहिए।
अब कार के सूखने का इंतजार कीजिए उसके बाद कार वॉश लगाइए।
अब खरोंच वाली जगह पर शू पॉलिश लगाइए और कार के रंग से अलग रंग को ही लगाइए।
पॉलिश लगने के बाद खरोंच पूरी ठीक तरह से नजर आएगी।
अब सैंड पेपर लीजिए और उसे खरोंच वाली जगह के आस-पास लगाइए, जिससे जगह थोड़ी कोमल हो जाए।
अब ब्रश से खरोंच को साफ कर लीजिए और उसके बाद बॉडी कम्पाउंड से खरोंच की जगह को भर दीजिए।
अब खरोंच वाली जगह पर प्राइमर लगाइए और सूखने के बाद कार के रंग का पेंट लगाइए।
अंत में जब पेंट सूख जाए तो चमक वाली पॉलिश लगाइए और फिर आपकी कार नई जैसी लगेगी।
Published on:
03 Jun 2018 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
