9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बारिश में गाड़ी चलाते समय रखें इन जरूरी बातों का ध्यान, वरना आसानी से हो सकते हैं दुर्घटना के शिकार!

Monsoon Car Driving Tips: मानसून में बारिश काफी तेज होती है जिसकी वजह से विजिबिल्टी काफी कम हो जाती है। इसलिए बेहतर ड्राइव के लिए विंडशील्ड वाइपर का सही होना और बेहतर फंक्शन करना जरूरी है।

2 min read
Google source verification
monsoon_drive_tips.jpg

Night Drive monsoon: देश में मानसून आ गया है और भारी बारिश के चलते जीवन काफी मुश्किल हो गया है। पैडल चलने वालों से लेकर गाड़ियों से चलने वालों की लाइफ काफी टफ सी हो गईं है और जान-माल को भी भारी नुकसान हो गया है। कई बार बारिश के चलते रात में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल भरा हो गया है। लेकीन अगर आप रोजाना रात को गाड़ी चलाते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी वजह से रात में ड्राइव करने में आपको आसानी होगी.. लेकिनं यहां आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। आइये जानते हैं...



विंडशील्ड वाइपर का सही होना:

मानसून में बारिश काफी तेज होती है जिसकी वजह से विजिबिल्टी काफी कम हो जाती है। इसलिए बेहतर ड्राइव के लिए विंडशील्ड वाइपर का सही होना और बेहतर फंक्शन करना जरूरी है। वाइपर को समय-समय पर चेक केते रहें।



गति पर रखें नियंत्रण:

बारिश के मौसम में वाहन चालक को अपने स्पीड पर काबू रखना चाहिए, क्योंकि बारिश के कारण रोड पर फिसलन बढ़ जाती है। बारिश के मौसम में कार को अपने कंट्रोल में रखें। कार को कम गति पर चलाएं ताकि ब्रेक लगाने पर आप किसी भी दुर्घटना का शिकार न हों। इसके अलावा जितना हो सके उतना आप बारिश में इमरजेंसी में ब्रेक लगाने से बचें।



चैक करें ब्रेक:

बरसात के मौसम में सड़को पर पानी की वजह से ब्रेक लगाने में समस्या आती है। इसलिए हमेशा बारिश में वाहन को बहुत आराम से चलाना चाहिये। क्योंकि बारिश में कार हो या मोटरसाइकिल एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है।


कार सर्विसिंग

आम दिनों की तुलना में बारिश के मौसम में वाहन में ज्यादा खराबी आती है। मानसून में ड्राइविंग से पहले अपनी कार की सर्विस जरूर कराएं। इससे भारी बारिश के दौरान ड्राइविंग करने पर भी आपको कार के खराब होने का डर नहीं सताएगा।



अपनी लेन में ही करें ड्राइव:

बारिश के मौसम में अपनी ही लेन में ड्राइव करें, ऐसा करना अपने लिए सेफ रखेगा। अक्सर जल्दी के चक्कर मे गलत साइड में कार ड्राइव करने लगते हैं, वैसे में तेज बारिश के कारण सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।