Car Brake Pad Care Tips: कार कई पार्ट्स से मिलकर बनी होती है और इसके सही से काम करते रहने के लिए सभी पार्ट्स का सही से काम करते रहना ज़रूरी है। इसके लिए सही तरीके से ड्राइविंग भी ज़रूरी है। कार के इन अहम पार्ट्स में से एक ब्रेक पैड भी है। इसको खराब होने से बचाने के लिए कुछ आसान बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।
कार को किस तरह से ड्राइव करते हैं, इस बात का उसकी कंडीशन पर असर पड़ता है। कार कई पार्ट्स से मिलकर बनी होती है और सभी पार्ट्स अहम होते हैं। जिस तरह एक मशीन को सही तरह से इस्तेमाल करने पर उसके पार्ट्स की कंडीशन सही बनी रहती है, ठीक उसी तरह कार को भी सही से चलाते रहने से उसके सभी पार्ट्स की कंडीशन सही बनी रहती है। इन पार्ट्स में ब्रेक पैड भी शामिल है। ब्रेक पैड कार के ब्रेक सिस्टम का एक अहम पार्ट है। ब्रेक पैड कार के ब्रेक सिस्टम के ब्रेक शू और ब्रेक ड्रम के बीच में होता है और ब्रेक सिस्टम के सही से काम करते रहने के लिए अहम भूमिका निभाता है। इसकी कंडीशन सही बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।
इन आसान बातों का रखें ध्यान
कार ड्राइव करते समय कुछ आसान बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। इससे कार का ब्रेक पैड खराब नहीं होता। आइए नज़र डालते हैं उन आसान बातों पर।
1. ब्रेक के रफ इस्तेमाल से बचें
कार के ब्रेक पैड की कंडीशन सही बनाए रखने के लिए ज़रूरी है इसके ब्रेक का सही से इस्तेमाल करना। ब्रेक के रफ इस्तेमाल से ब्रेक पैड खराब हो जाता है। ऐसे में ब्रेक का हमेशा आराम से इस्तेमाल करना चाहिए और इसके रफ इस्तेमाल से बचना चाहिए।
2. ओवरलोडिंग न करें
कार में ओवरलोडिंग से इसके ब्रेक पैड पर प्रेशर पड़ता है। ऐसे में ड्राइविंग करते समय ओवरलोडिंग से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें- FASTag का रिचार्ज कराते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बाद में हो सकता है बड़ा नुकसान
3. ओवरस्पीडिंग न करें
कार ड्राइव करते समय ओवरस्पीडिंग नहीं करनी चाहिए। ओवरस्पीडिंग करने से कार के तेज़ स्पीड में होने पर ब्रेक लगाने पर ज़्यादा प्रेशर पड़ता है। इसके साथ ही ब्रेक घिसता भी ज़्यादा है। इसलिए ओवरस्पीडिंग करने से बचना चाहिए।
4. टाइम टू टाइम करवाएं चेक
कार के ब्रेक पैड को टाइम टू टाइम चेक भी करवाते रहना चाहिए। इससे ब्रेक पैड की कंडीशन सही बनी रहती है। ब्रेक पैड की कंडीशन सही रहने से कार ड्राइव करते समय परेशानी नहीं होती।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में अब नहीं चलेगी बाइक टैक्सी, पकड़े जाने पर लिया जाएगा यह एक्शन....