
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की इंडस्ट्री में बुलंद झंडे गाड़ने के बाद अब व्हीकल इंडस्ट्री में धूम मचाने को तैयार है। कंपनी ने चीनी बाजार में अपनी नई AIOT M5 प्लग-इन हाइब्रिड SUV को लॉन्च किया है। बाजार में आते ही इस एसयूवी ने ख़ासी लोकप्रियता हासिल कर ली है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इसके 6,000 से अधिक यूनिट्स की बुकिंग कर ली है।
ये हाइब्रिड एसयूवी ईंधन और इलेक्ट्रिक दोनों पर चलने में सक्षम है। AIOT M5 पहली लग्जरी स्मार्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो Huawei द्वारा एक अन्य चीनी ब्रांड के साथ संयुक्त रूप से विकसित की गई है, जो चीनी टेक दिग्गज HarmonyOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आती है। यह सिस्टम, जो हुआवेई के लिए एंड्रॉइड और विंडोज के विकल्प के रूप में काम करेगी, स्मार्ट कार के साथ विभिन्न इंटरनेट ऑफ थिंग्स उपकरणों और गैजेट्स के साथ कनेक्ट की जा सकती है।
यह भी पढें: इस साल बाजार में लॉन्च हुई ये 5 बेस्ट माइलेज़ वाली कारें
Huawei की ये हाइब्रिड एसयूवी कुल 4.77 मीटर लंबी है और इसमें 2.88 मीटर व्हीलबेस दिया गया है। इसका डिज़ाइन काफी हद तक Porsche Macan से प्रेरित लग रहा है, इसके कई एलिमेंट्स इस कार से मेल खाते हैं। कंपनी ने इस एसयूवी में स्पेसियश इंटीरियर दिया है, इसमें 15.6 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है जो कि Huawei Harmony ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।
इसमें स्पलिट-स्क्रीन, 3D फेस रिकॉग्नाइजे़शन, ऑटोमेटिक ID लॉगइन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस SUV में 10.4 इंच का डिजिटल डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है, कंपनी ने इसके विंडशिल्ड के लेफ्ट पिलर पर कैमरा भी ददिया गया है, जो कि ड्राइविंग के समय चालक को हर वक्त चौकन्ना रहने में मदद करता है।
पावरट्रेन और रेंज:
जैसा कि हमने आपको बताया कि ये एक हाइब्रिड एसयूवी है जो कि फ्यूल और इलेक्ट्रिक दोनों पर चलता है। कंपनी ने इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर शामिल किया है, ये इस पर निर्भर करता है कि ग्राहक कौन से वर्जन का चयन करता है। इसका रियर व्हील ड्राइव वर्जन 204hp की पावर जेनरेट करता है, वहीं फोर व्हील ड्राइव वर्जन अकेले 224hp की पावर देता है। इस तरह टोटल 428hp का पावर आउटपुट मिलता है।
कंपनी ने इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज 4 सिलिंडर युक्त इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 125hp की पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा ये एक जेनरेटर के तौर पर भी काम करता है जो कि 40 kWh की क्षमता के बैटरी को पावर देता है औेर उसे चार्ज करता है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी अधिकतम 1,195 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। पिक-अप के मामले में भी ये एसयूवी बेहद ही शानदार है, ये महज 4.4 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है।
यह भी पढें: इलेक्टिक कार खरीदने पर ये कंपनी दे रही है 3 लाख रुपये इंसेंटिव
20 इंच के एल्युमिनियम व्हील्स के साथ आने वाली इस एसयूवी को Huawei कुल 6 एक्सटीरियर कलर में पेश कर रही है जिसमें सिरेमिक व्हाइट, पाइन फ्रॉस्ट ग्रीन, आइस क्रिस्टल ग्रे, गिल्ट ब्लैक, मिहाई ब्लू और एज़्योर ब्लू शामिल हैं।
Published on:
30 Dec 2021 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
