
Hyundai SUV
दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारत में इन दिनों क्रेटा की सेल का आनंद ले रही है, हालांकि सेगमेंट में अन्य वाहनों की एंट्री के बाद क्रेटा के ग्राहक कुछ कम हुए है। इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि Hyundai India देश के अग्रणी SUV ब्रांड्स में से एक है, वहीं क्रेटा और वेन्यू कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारें हैं। इन कारों की डिमांड इतनी है, कि वैरिएंट के आधार पर 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड बताया जा रहा है।
खैर, एक कार वेबसाइट टीम बीएचपी की खबर के अनुसार कंपनी ने क्रेटा और वेन्यू के कुछ वैरिएंट को बंद कर दिया है, Hyundai ने डीलरों को सूचित किया है कि उन्होंने क्रेटा और वेन्यू के चुनिंदा वेरिएंट को बंद कर दिया है। यदि ग्राहक बंद किए गए किसी भी वर्जन को बुक करना चाहते हैं, तो डीलरों से अनुरोध किया जाता है, कि वह ग्राहकों को दूसरे वैरिएंट विकल्प बुक करने की सलाह दें।
9 वैरिएंट को किया गया बंद
डीलर्स को भेजे गए नोटिफिकेशन के मुताबिक Hyundai ने Venue के 7 और Creta के 2 वेरिएंट को बंद कर दिया है। वेन्यू के 7 वेरिएंट में से 5 वैरिएंट 1.0 टर्बो पेट्रोल और 2 वैरिएंट 1.5 लीटर डीजल के हैं। इसके साथ ही क्रेटा वेरिएंट पर बात करें तो इसमें एक पेट्रोल 1.4 लीटर टर्बो वैरिएंट और दूसरा डीजल 1.5 लीटर मॉडल है। हालांकि पहला क्रेटा एसएक्स डीसीटी है और दूसरा क्रेटा एसएक्स एटी है।
क्या है कारण
फिलहाल कंपनी की तरफ इन वैरिएंट्स को बंद करने की वजह नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है, कि लंबी प्रतिक्षा अवधि के आधार पर कंपनी ने कुछ वैरिएंट को लाइनअप से हटाने का फैसला लिया है।
Hyundai Creta और Venue की कीमतें
वर्तमान में Hyundai Creta के पेट्रोल वर्जन की कीमत 10.22 लाख से 17.93 लाख के बीच है, और क्रेटा के डीजल मॉडल की कीमत 10.69 लाख रुपये से 17.84 लाख के बीच तय की गई हैं। वहीं वेन्यू की कीमत 6.99 लाख रुपये से 11.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच तय की गई है, और यह कार आठ ट्रिम्स ई, एस, एस +, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स (ओ) एक्जीक्यूटिव, एसएक्स + और एसएक्स (ओ) में बेची जाती है।
Updated on:
07 Mar 2022 09:51 am
Published on:
07 Mar 2022 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
