
Hyundai EXTER
Hyundai EXTER Interior: देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्स्टर (EXTER) के इंटीरियर/केबिन की तस्वीरें शेयर की हैं, और अब इससे यह काफी हद तक साफ़ हो चुका है कि यह मॉडल बाजार में अपनी जगह बनाने में सफल हो सकता है, और इसी के साथ अब टाटा मोटर्स की पंच के लिए भी बड़ी मुसीबत बन सकती है नई एक्स्टर। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पंच फिलहाल काफी अच्छी बिक्री कर रही है।
लेकिन पंच का डिजाइन, केबिन और क्वालिटी भुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करती, हालाकि सेफ्टी के मामले में यह पूरे नंबर भी पाती है। लेकिन अब जितनी भी डिटेल्स और फोटो हमें नई एक्स्टर की मिली हैं वो सब देखने के बाद यही बोल सकते नहीं कि पंच पर भारी पड़ सकती है हुंडई की नई एक्स्टर... लेकिन काफी कुछ निर्भर करेगा इसकी कीमत पर...
हुंडई ने दिखाया एक्स्टर का इंटीरियर:
नई एक्सटर को आने वाली 10 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। इसका केविन न सिर्फ प्रीमियम नज़र आता है बल्कि लेआउट भी शानदार है। नई एक्स्टर कंपनी की ही ग्रैंड i10 नियोस के प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड है, ऐसे में इसके केबिन में भी आपको इसी की झलक मिलेगा। तस्वीरों में आप देख भी सकते हैं। इस गाड़ी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए जा रहे हैं। नई एक्सटरमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ इन-बिल्ट नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
यह भी पढ़ें: 1000cc इंजन वाली ये कारें हैं बेहद किफायती
60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स:
इसमें 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स (बेस्ट-इन-सेगमेंट), Hyundai Bluelink, 90 से ज्यादा एंबेडेड वॉयस कमांड और सेगमेंट बेस्ट ओवर-द-एयर (OTA) इन्फोटेनमेंट और मैप अपडेट जैसी खूबियां दिखेंगी। एक्सटर में होम टू कार वॉयस कमांड हिंदी और अंग्रेजी में एलेक्सा के जरिये से मिलेगा। इसके अलावा इसमें सफर करने वालों के लिए प्रीमियम सीट्स भी मिलती हैं। केबिन ब्लैक-ग्रे कलर पर बेस्ड है जोकि काफी अच्छा लगता है।
बेहतर स्पेस और व्हीलबेस:
एक्सटर में सेगमेंट में सबसे बड़ा 2450mm व्हीलबेस मिलेगा, जिसकी वजह से इसमें केबिन स्पेस ज्यादा होगा ...हेडरूम, लेगरूम और Knee रूम के लिए 1,631mm हाइट मिलती है। बाहर से भी यह काफी स्पोर्टी नजर आती है।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पैरामीट्रिक ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, डायमंड कट अलॉय व्हील्ज, फ्लोटिंग रूफ, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलैंप, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल...
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल और कई अच्छे फीचर, एक्सटर में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल समेत 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे । इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: 8 महीने के पार हुआ नई Maruti Jimny का वेटिंग पीरियड
Published on:
16 Jun 2023 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
