scriptBaleno को टक्कर देगी Hyundai i20 फेसलिफ्ट, रियर पार्किंग के अलावा मिलेगा ये खास फीचर | Hyundai i20 facelift version launching soon, know the special features | Patrika News

Baleno को टक्कर देगी Hyundai i20 फेसलिफ्ट, रियर पार्किंग के अलावा मिलेगा ये खास फीचर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 15, 2019 09:42:42 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

वर्तमान मॉडल की तुलना में इसमें ब्लू टूथ एंड वाइस रिकॉगनाइजेशन जैसे फीचर्स इसके ऑडियो सिस्टम में देखने को मिलेंगे,

elite20

Baleno को टक्कर देगी Hyundai i20 फेसलिफ्ट, रियर पार्किंग के अलावा मिलेगा ये खास फीचर

नई दिल्ली: Hyundai हमारे देश की दूसरी सबसे पापुलर कार कंपनी है। कंपनी अब अपनी सक्सेसफुल कार i20 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इस कार में रियर पार्किंग सेंसर के अलावा ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी से लैस ए.सी. सिस्टम को स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिया जाएगा।कंपनी इसके वेरिएंट्स में भी काफी चेंज कर रही है। लेकिन अभी भी कंपनी ने बेस वेरिएंट इरा को ही रखा है।

अर्टिगा को टक्कर देने आ गई Mahindra की 8 सीटर, कीमत भी आपके बजट में

अगला वैरिएंट मेगना एग्जीक्युटिव है जिसका नाम बदलकर Magna+ कर दिया गया है। मेगना एग्जीक्युटिव के पेट्रोव इंजन में मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन मिलता था लेकिन Magna+ में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन होगा लेकिन वर्तमान मॉडल की तुलना में इसमें ब्लू टूथ एंड वाइस रिकॉगनाइजेशन जैसे फीचर्स इसके ऑडियो सिस्टम में देखने को मिलेंगे, साथ ही इसके स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स भी होंगे। सबसे खास बात इसमें कीलेस एंट्री, फॉग लैंप और DRLs भी होंगे।

महाबचत ऑफऱ, KWID से लेकर Duster तक मिल रहा है 1.5 लाख रूपए तक का डिस्काउंट

कंपनी ने बाकी के दो वैरिएंट Sportz औऱ Asta को एक ही बना दिया है जिसे Sportz+ नाम दिया है। Sportz+ MT में 15 इंच गन मेटल अलॉय व्हील, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, फ्रंट आर्म रेस्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एडजस्टेबल स्टीयरिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।Sportz+ -CVT में वायरलेस चार्जिंग के सात ड्युअल टोन वर्जन, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एडजस्टेबल हेडरेस्ट होगा इस वेरिएंट के पेट्रोल वेरिएंट में भी मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन होगा।

लेकिन सबसे बड़ा बदलाव Asta(O) में देखने को मिलेगा जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा जो इसके पेट्रोल वेरिएंट में मिलेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो