scriptHyundai की बेहतरीन हैचबैक i20 हुई महंगी, देखें सभी वैरिएंट्स की नई कीमतें | Hyundai i20 gets price hike, iMT variants discontinued | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Hyundai की बेहतरीन हैचबैक i20 हुई महंगी, देखें सभी वैरिएंट्स की नई कीमतें

Hyundai i20 Gets Costlier: हुंडई की शानदार हैचबैक i20 को खरीदना अब लोगों के लिए पहले से ज़्यादा महंगा पड़ने वाला है। इसकी वजह है हाल ही में कंपनी का इस कार की कीमत बढ़ाना। ऐसे में इस कार को खरीदने की चाह रखने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ा झटका है।

नई दिल्लीFeb 01, 2023 / 12:53 pm

Tanay Mishra

hyundai_i20.jpg

Hyundai i20

साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) का भारत (India) में भी जलवा है। 1996 में भारत में शुरू हुई इस कंपनी को इस साल भारत में 27 साल पूरे हो जाएंगे। हुंडई भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है। देश में हुंडई की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है। देश में अगर हुंडई के लाइनअप की बात की जाएं, तो हुंडई i20 (Hyundai i20) भारत में कंपनी की सबसे पॉपुलर हैचबैक में से एक है। पर अब इस बेहतरीन कार को खरीदना लोगों के लिए पहले से ज़्यादा महंगा पड़ने वाला है।

कंपनी ने बढ़ाई कीमत

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने इस बेहतरीन हैचबैक की भारत में कीमत बढ़ा दी है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने हुंडई i20 में 11,500 रुपये से लेकर 21,500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। इस कार के सभी वैरिएंट्स की कीमतों में अलग-अलग इजाफा हुआ है। ऐसे में अब इस कार को खरीदना बी आपकी जेब पर ज़्यादा भारी पड़ने वाला है।

iMT वैरिएंट्स किए डिसकंटिन्यू

हुंडई इंडिया ने i20 के iMT वैरिएंट्स को डिसकंटिन्यू कर दिया है।

i20.jpg


यह भी पढ़ें

Maruti Suzuki की नेक्स्ट जनरेशन Swift हो सकती है इस साल लॉन्च, नए बदलाव के साथ मिलेगा शानदार माइलेज

अपडेटेड कीमतें


हुंडई इंडिया ने i20 के सभी वैरिएंट्स की कीमतें बढ़ा दी है और अब ये अपडेटेड कीमतों के साथ मार्केट में मिलेंगी। आइए नज़र डालते हैं इस हैचबैक के सभी वैरिएंट्स की अपडेटेड कीमतों पर।

Hyundai i20 Magna 1.2 MT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 11,500 रुपये बढ़कर अब 7.18 लाख रुपये हो गई है।

Hyundai i20 Sportz 1.2 MT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 11,500 रुपये बढ़कर अब 8.09 लाख रुपये हो गई है।

Hyundai i20 Asta 1.2 MT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 16,600 रुपये बढ़कर अब 9.01 लाख रुपये हो गई है।

Hyundai i20 Sportz 1.2 IVT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 11,500 रुपये बढ़कर अब 9.11 लाख रुपये हो गई है।

Hyundai i20 Asta (O) 1.2 MT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 16,600 रुपये बढ़कर अब 9.75 लाख रुपये हो गई है।

Hyundai i20 Sportz 1.0 DCT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 21,500 रुपये बढ़कर अब 10.11 लाख रुपये हो गई है।

Hyundai i20 Asta 1.2 IVT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 16,600 रुपये बढ़कर अब 10.77 लाख रुपये हो गई है।

Hyundai i20 Asta (O) 1.0 DCT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 21,500 रुपये बढ़कर अब 11.68 लाख रुपये हो गई है।

Hyundai i20 N Line N6 iMT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 16,500 रुपये बढ़कर अब 10.16 लाख रुपये हो गई है।

Hyundai i20 N Line N8 iMT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 16,500 रुपये बढ़कर अब 11.19 लाख रुपये हो गई है।

Hyundai i20 N Line N8 DCT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 16,500 रुपये बढ़कर अब 12.12 लाख रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें

ये हैं देश की टॉप 3 बजट में फिट 350 सीसी मोटरसाइकिल्स, जानिए फीचर्स और कीमत

Home / Automobile / Hyundai की बेहतरीन हैचबैक i20 हुई महंगी, देखें सभी वैरिएंट्स की नई कीमतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो