
Hyundai अपनी इन 2 कारों पर दे रहा है 90000 रूपए का डिस्काउंट, नाम जानकर तुरंत खरीदेंगे आप
नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन में हमारे देश में लोग दिल खोलकर शॉपिंग करते हैं यही वजह है कि कंपनियां इस दौरान बड़े बड़े ऑफर्स की घोषणा करके सोल बड़ाने की कोशिश करती हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी कंपनियां नई कारें लॉन्च करने के अलावा ग्राहकों को कई तरह की स्कीम्स भी ऑफर करती हैं। इसी कड़ी में ह्यूंदै ने फेस्टिव सीजन के लिए अपनी कारों पर लाखों रू के डिस्काउंट की घोषणा की है।
तो अगर आप भी कार खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं क्योंकि आज हम आपको ह्यूंदै की कारों पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में भी बता रहे हैं।
Grand i10 पर डिस्काउंट-
ह्यूंदै अपनी इस बेस्ट सेलिंग कार पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। Grand i10 पेट्रोल के अपग्रेडेड वर्जन पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, जबकि ग्रैंड आई10 के पुराने वर्जन पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, अपग्रेडेड डीजल वेरियंट पर भी कंपनी 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस के रूप में 20,000 रुपये की छूट मिलेगी। साथ ही 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, Grand i10 Era डीजल वेरियंट पर यह ऑफर उपलब्ध नहीं है। इस कार के कमर्शल वर्जन पर 40,000 रुपये की छूट मिल रही है।
Hyundai Xcent -
कंपनी Hyundai Xcent पर 90,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 45,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके कमर्शल वर्जन पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Published on:
06 Oct 2018 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
