हाइपर मिलिंग से मिलता है 40 का माइलेज, जानें इसके बारे में सब कुछ

Pragati Vajpai | Publish: Sep, 11 2018 03:38:51 PM (IST) कार
कार का माइलेज हर कारमालिक के लिए बड़ी चिंता होता है। कार चलाने वाला हर वक्त यही सोचता है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा कार का माइलेज हासिल हो
नई दिल्ली: भारतीय कार बाजार में कार की सफलता जिस एक बात पर सबसे ज्यादा डिपेंड करती है वो है माइलेज। हर इंसान कार खरीदते वक्त एक ही सवाल सबसे पहले पूछता है और वो ये कि आखिर माइलेज कितना देगी। आपने देखा होगा अक्सर कंपनिया दावा करती हैं कि कार 30 तक का माइलेज देगी लेकिन असल में 25 के ऊपर माइलेज पॉसिबल नहीं होता।
माइलेज और फीचर्स नहीं बल्कि इस वजह से धड़ल्ले से बिक रही है Tata की ये सस्ती कार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाइपर मिलिंग के जरिए कई ड्राइवर्स ने 30-40 तक का माइलेज हासिल किया है। एक Maruti Suzuki Dzire ओनर को तो 45.8 किमी/लीटर की अविश्वश्नीय माइलेज मिली थी। कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने ज़्यादा माइलेज पाने की कोशिश कर 32.3 किमी/लीटर की माइलेज हासिल किया। दरअसल ये सब संभव होता है हाइपर मिलिंग से और ये सारे आंकड़े सरकारी एजेंसी ARAI द्वारा किये जाते हैं।
Fortuner की कीमत में मिल रही है Jaguar, मॉडल जानकर आज ही करेंगे बुक
क्या होती है हाइपरमिलिंग-
- हाइपर मिलिंग में ड्राइवर को हाइवे पर कार हमेशा टॉप गियर में चलानी होती है। अगर कार में 5 गियर हैं तो आपको अपनी कार हमेशा 5वें गियर में चलानी होगी।
- मैक्सिमम माइलेज पाने के लिए एसी को बंद कर देना चाहिए और हेडलैम्प्स, ऑडियो सिस्टम, या नेविगेशन जैसा कोई भी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट नहीं चलाना चाहिए। यहां तक कि खिड़कियां भी सिर्फ इतनी खोलें कि क्रास वेंटीलेशन होता रहे ज्यादा हवा से एरोडायनामिक्स बिगड़ जायेंगे और माइलेज कम हो जायेगी।
- माइलेज बढ़ाने के लिए एक्सीलीरेटर एवं ब्रेक्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- ऐसा करने से कार का माइलेज नार्मल से 20% बढ़ जाएगा।

कितना संभव है हाइपरमिलिंग का प्रोसेस-
हाइपरमिलिंग से माइलेज गारंटीड बढ़ जाता है लेकिन सवाल ये उठता है कि इंडिया में ये प्रोसेस कितना सक्सेसफुल है।दरअसल यहां के मौसम को देखते हुए एसी न चलाया जाए ये संभव नहीं होता है और यहां लोग आगे रहने में यकीन रखते हैं ऐसे में हाइवे पर 60 की स्पीड में कार चलाना वो भी बिना किसी म्यूजिक के काफी बोरिंग हो जाता हैं।फिर भी अगर आप ये सब कर पाएं तो आपकी कार का माइलेज बढ़ना तय है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Car News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi