
Best Selling SUV In India: पिछले महीने (नवंबर 2022) सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट आ चुकी है। इस लिस्ट मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स भी शामिल हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की बुकिंग 1.90 लाख के पार जा चुकी है। लेकिन अभी तक यह टॉप 5 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई है। लेकिन टाटा की Nexon के प्रति लोगों का प्यार कम नहीं हुआ है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Nexon ने Brezza को पीछे छोड़ दिया है।
Brezza की पिछले महीने 11,324 यूनिट्स की बिक्री की जबकि बीते साल की समान अवधि में 10,760 यूनिट्स की बिक्री की है, ऐसे में इस बार कंपनी ने 564 यूनिट्स की बिक्री ज्यादा की है, वहीं Tata Nexon ने पिछले महीने 15,871 यूनिट्स की बिक्री है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 9831 यूनिट्स की बिक्री है।
इंजन की बात करें तो Nexon में 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन या 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसका पेट्रोल इंजन 120 PS का पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 110 PS का पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड एमटी या 6-स्पीड एमटी मिलता है। डीजल इंजन का होना Nexon के फायदेमंद साबित हो रहा है। इसमें 16-इंच व्हील्स लगे हैं।
Tata Nexon की एक्स-शो रूम कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 13.90 लाख रुपये तक जाती है। यह अपने सेगमेंट ऐसी गाड़ी है जिसे क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लोग Nexon को खरीदना पसंद कर रहे हैं।
Published on:
12 Dec 2022 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
