
Best Selling Car in March: कार कंपनियों ने मार्च (March 2023) महीने की बिक्री के नंबर्स जारी कर दिया हैं। हर बार की तरह इस बार भी छोटी कारों का दबदबा कायम रहा। दरसरल यह एक ऐसा सेगमेंट है जो लगातार ग्राहकों को लुभा रहा है। कम कीमत, कम मेंटेनन्स, और बेहतर माइलेज के चलते लोग इस सेगमेंट की कारों को खूब पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं छोटी कारों को शहरी ट्रैफिक में ड्राइव करना भी काफी आसान हो जाता है। इस महीने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा हैं। लेकिन पहले नंबर पर इस बार बलेनो को पीछे छोड़ते हुए इस कार ने अपनी जगह पक्की की है । आइये डालते हैं एक नज़र बिक्री पर...
स्विफ्ट कार रही इस बार टॉप पर:
टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में इस बार Maruti Suzuki Swift नंबर एक की पोजीशन पर रही है। पिछले महीने (मार्च 2023) स्विफ्ट की 17,559 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 13,623 यूनिट्स की बिकी का रहा था । जबकि दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर (17,305 यूनिट्स बिकी) और तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (16,227यूनिट्स बिकी) ने अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा मारुति सुजुकी बलेनो चौथे नंबर पर रही हैं जिसकी कुल 16,168 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं।
इंजन और माइलेज:
स्विफ्ट में 1197cc का Advanced K Series Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 66kW की पावर और 113Nm का टॉर्च देता है। स्विफ्ट का पेट्रोल इंजन (MT) 22.38km की माइलेज देता है जबकि इसका AGS मॉडल 22.56km की माइलेज देता है, इसके अलावाCNG मोड पर स्विफ्ट आपको 31km/kg की माइलेज देती है। स्विफ्ट की एक्स-शो रूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। सेफ्टी के लिए इस कार में एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और EPS की सुविधा मिलती है। लेकिन यह कार सेफ्टी के लिहाज से बहुत बेहतर नहीं है क्रैश टेस्ट में इसने निराश ही किया है...
यह भी पढ़ें: इस दिन होगा Maruti Jimny की कीमत का खुलासा
Published on:
11 Apr 2023 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
