
जैगुआर फिर से लॉन्च करेगी अपनी ये धाकड़ कार, जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए लिया फैसला
नई दिल्ली: जैगुआर लैंड रोवर एक बार फिर अपने ग्राहकों को तोहफा देने जा रही है। बता दें कि कंपनी अपनी पॉपुलर XK रेंज को एक बार फिर से वापस लाने जा रही है। किन्ही कारणों से कंपनी ने साल 2014 में इसे बंद कर दिया था। बता दें कि इस कार को ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था जिसे देखते हुए कम्पनी ने इस रेंज को वापस लॉन्च करने का मन बना लिया है। बता दें कि यह एक स्पोर्ट्स कार है।
इस कार को लेकर जैगुआर के प्रॉडक्ट स्ट्रैटजी हेड हेन्नो किर्नर ने बताया कि F-Type हमारे लिए बड़ी सफलता थी। किर्नर के अलावा कंपनी के डिजाइन हेड इयान कैलम ने भी इस ओर इशारा किया है। कैलम बताया था कि हम XK पर फिर से काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया था कि हम टू-सीटर (F-Type) और 2+2 पर काम कर रहे हैं। इस कार को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है क्योंकि अभी इनपर काम किया जा रहा है। बस यही कहा जा सकता है कि ये पुरानी कार से हर मामले में बेहतर होंगी। ऐसा माना जा रहा है कि कम्पनी इन्हें 2021 में लॉन्च कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक F-Type और XK में इंजेनियम इंजन लगाया जाएगा जो 2.0 लीटर का होगा और 4 सिलेंडर वाला होगा। बता दें कि यह इंजन 300hp की पावर जनरेट करता है। वहीं F-Type में अभी 5.0 लीटर 580 hp पावर वाला V8 इंजन इस्तेमाल हो रहा है जो 3.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है। आपको बता दें कि लोगों को जैगुआर की इस कार का बेसब्री से इंतजार है।
Published on:
03 Jun 2018 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
