
इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने खरीदी जीप की ये दमदार SUV, जानें क्यों आया इस पर दिल
साउथ सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस प्रयागा मार्टिन (Prayaga Martin) ने 2009 में आई फिल्म 'सागर आलियास जैकी रीलोडेड' से अपने करियर की शुरुआत की और उसके बाद साउथ सिनेमा की बहुत सी फिल्मों में काम किया है। प्रयागा साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती हैं। आज हम यहां प्रयागा की खूबसूरती की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि हाल ही में प्रयागा ने जीप की दमदार एसयूवी कंपास (Jeep Compass) खरीदी है। जी हां जीप की ये शानदार एसयूवी सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज को भी पसंद आती हैं। इससे पहले भी कई सेलिब्रिटीज ये एसयूवी खरीद चुके हैं और अब प्रयागा का नाम भी उसी लिस्ट में शामिल हो चुका है। प्रयागा के पास फोर्ड एंडेवर और रेनॉल्ट डस्टर जैसी गाड़ियां भी मौजूद हैं। आइए जानते हैं कैसी है ये एसयूवी और कैसे हैं इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो जीप कंपास में 1.4 लीटर का मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो कि 162 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड मल्टीजेट डीजल इंजन है जो 173 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस एसयूवी का पेट्रोल इंजन 7 स्पीड डीसीटी ऑप्शन के साथ आता है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस दोनों इंजन दमदार हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
इस एसयूवी के कैबिन में स्की-ग्रे कलर मैकिनली लेदर सीट्स, 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट सिस्टम, वॉइस कमांड और ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग, 6 स्पीकर, बड़ा व्हील आर्क और विंडो लाइन पर क्रोम है। इस 5 सीटर एसयूवी में शार्प जेनन हेडलाइट्स औप क्रोम से बने सात स्लैट्स वाले ग्रिल दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो भारत में जीप कंपास की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 15.16 लाख रुपये होती है।
Published on:
03 Jun 2018 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
