24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने खरीदी जीप की ये दमदार SUV, जानें क्यों आया इस पर दिल

साउथ सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस प्रयागा मार्टिन (Prayaga Martin) ने हाल ही में जीप की दमदार एसयूवी कंपास (Jeep Compass) खरीदी है। आइए जानते हैं कैसी है ये एसयूवी और कैसे हैं इसके फीचर्स।

2 min read
Google source verification
Prayaga Martin Jeep Compass

इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने खरीदी जीप की ये दमदार SUV, जानें क्यों आया इस पर दिल

साउथ सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस प्रयागा मार्टिन (Prayaga Martin) ने 2009 में आई फिल्म 'सागर आलियास जैकी रीलोडेड' से अपने करियर की शुरुआत की और उसके बाद साउथ सिनेमा की बहुत सी फिल्मों में काम किया है। प्रयागा साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती हैं। आज हम यहां प्रयागा की खूबसूरती की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि हाल ही में प्रयागा ने जीप की दमदार एसयूवी कंपास (Jeep Compass) खरीदी है। जी हां जीप की ये शानदार एसयूवी सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज को भी पसंद आती हैं। इससे पहले भी कई सेलिब्रिटीज ये एसयूवी खरीद चुके हैं और अब प्रयागा का नाम भी उसी लिस्ट में शामिल हो चुका है। प्रयागा के पास फोर्ड एंडेवर और रेनॉल्ट डस्टर जैसी गाड़ियां भी मौजूद हैं। आइए जानते हैं कैसी है ये एसयूवी और कैसे हैं इसके फीचर्स।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो जीप कंपास में 1.4 लीटर का मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो कि 162 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड मल्टीजेट डीजल इंजन है जो 173 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस एसयूवी का पेट्रोल इंजन 7 स्पीड डीसीटी ऑप्शन के साथ आता है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस दोनों इंजन दमदार हैं।

ये भी पढ़ें- सुपरस्टार रजनीकांत को पसंद आई यामाहा की ये सस्ती बाइक, फीचर्स देखकर हो गए थे हैरान

इंटीरियर और फीचर्स
इस एसयूवी के कैबिन में स्की-ग्रे कलर मैकिनली लेदर सीट्स, 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट सिस्टम, वॉइस कमांड और ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग, 6 स्पीकर, बड़ा व्हील आर्क और विंडो लाइन पर क्रोम है। इस 5 सीटर एसयूवी में शार्प जेनन हेडलाइट्स औप क्रोम से बने सात स्लैट्स वाले ग्रिल दिए गए हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो भारत में जीप कंपास की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 15.16 लाख रुपये होती है।