
माइलेज के मामले में सबसे आगे होगी Jayem Neo इलेक्ट्रिक कार, जानें कब होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स और जाएम आॅटोमोटिव मिलकर नई इलेक्ट्रिक कार जाएम नियो (Jayem Neo) लॉन्च करने जा रहे है। जाएम नियो इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती 400 यूनिट्स ओला कैब के लिए ही बुक रहेंगी। App बेस्ड टैक्सी प्रोवाइडर कंपनी ओला जाएम नियो इलेक्ट्रिक कार को अपनी टैक्सी सर्विस में शामिल करने वाली है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
हाल ही पर नेट पर जाएम नियो (Jayem Neo) इलेक्ट्रिक कार की फोटो आई है और देखने से कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार लग रही है। मिली जानकारी के अनुसार, जाएम नियो की ये फोटो हैदराबाद में क्लिक की गई है। इस कार को जल्द ही हैदराबाद में चलते हुए देखा जाएगा, क्योंकि इस कार को ओला सबसे पहले हैदराबाद में ही शामिल करेगी।
ये इलेक्ट्रिक कार टाटा नैनो पर बेस्ड है, जिसमें टाटा मोटर्स और जाएम आॅटोमोटिव ने साथ मिलकर काम किया है। पार्टनरशिप के तहत टाटा मोटर्स नैनो की बॉडी शेल जाएम आॅटोमोटिव को देगी और इसमें इंजन और गियरबॉक्स जाएम आॅटोमोटिव लगाएगी। नेट पर आई फोटो के अनुसार, उस कार में टाटा का लोगो नहीं दिया गया है जबकि जाएम की ब्रांडिंग और नियो लोगो लगे हुए हैं।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार में 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिक सिस्टम होगा जो 23 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। इस कार को इलेक्ट्रिक ईवी ने तैयार किया है।
जाएम आॅटोमोटिव टाटा मोटर्स के साथ लंबे समय से काम कर रही है और अब पार्टनरशिप के तहत टाटा मोटर्स की कई कारों को नए स्पोर्टी अवतार में तब्दील करेगी। अब टाटा टियागो जेटीपी (Tata Tiago JTP) और टाटा टिगोर जेटीपी (Tata Tigor JTP) को नए अवतार के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में हुए आॅटो एक्स्पो 2018 में इन कारों को शोकेस भी किया गया था।
Published on:
17 Jun 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
