scriptJeep Meridian 7-Seater SUV के लिए शुरू हुई बुकिंग, 9-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ Toyota Fortuner को देगी कड़ी टक्कर | Jeep Meridian 7-Seater SUV Bookings Open engine features Design detail | Patrika News

Jeep Meridian 7-Seater SUV के लिए शुरू हुई बुकिंग, 9-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ Toyota Fortuner को देगी कड़ी टक्कर

locationनई दिल्लीPublished: May 03, 2022 01:40:03 pm

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

Jeep Meridian में कंपास से लिया गया 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड मल्टीजेट डीजल इंजन है। यह मोटर 170bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

jeep_meridian-ampnew_1.jpg

Jeep Meridian

Jeep Meridian Bookings Open : लंबे समय से चर्चा में रही जीप मेरिडियन 7-सीटर एसयूवी के लिए आज आखिरकार बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी गई है। हालांकि, इसकी कीमतों का खुलासा जून 2022 में होने की संभावना है। लेकिन कीमतों के अलावा कार की पूरी डिटेल से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। जीप मेरिडियन भारतीय बाजार में एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा कोडिएक और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी के खिलाफ लॉन्च की जाएगी। इस कार को दो वेरिएंट्स लिमिटेड और लिमिटेड (O) में पेश किया जाएगा – जिनकी कीमत 30 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।

जीप कंपास पर बेस्ड लेकिन जयादा स्टाइलिश

बता दें, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने जीप मेरिडियन 7-सीटर एसयूवी का रंजनगांव सुविधा में उत्पादन शुरू कर दिया है। नई जीप मेरिडियन 7-सीटर एसयूवी का डिजाइन और स्टाइल कंपास और ब्राजील-स्पेक कमांडर के समान है। यह एक लॉन्ग बेस व्हीलबेस पर स्लॉट है,और इसमें पीछे की ओर और बड़े दरवाजे दिए गए हैं। कम्पास की तुलना में, मेरिडियन 364 मिमी लंबा, 41 मिमी चौड़ा और 42 मिमी लंबा है। इसकी कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 4769mm, 1859mm और 1682mm है। वहीं इसके डिज़ाइन हाइलाइट्स में ग्रैंड चेरोके-प्रेरित सात-स्लॉट ग्रिल, स्लिम हेडलैम्प्स और टेललैंप्स (क्रोम बार के माध्यम से जुड़े) शामिल हैं।

 

 

 




इंजन और गियरबॉक्स

जीप मेरिडियन में कंपास से लिया गया 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड मल्टीजेट डीजल इंजन है। यह मोटर 170bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। फिलहाल इस एसयूवी का मैनुअल वेरिएंट केवल FWD होगा, उम्मीद है, कि बाद में ऑटोमैटिक वैरिएंट को AWD का विकल्प मिलेगा। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस 7 सीटर एसयूवी पर 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी लाइनअप में शामिल कर सकती है।


बतौर फीचर्स इस एसयूवी पर डुअल-टोन रूफ और मिरर कैप, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेलगेट, डुअल-पैन सनरूफ, 10.25-इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल (केवल AWD के लिए) और सेलेक टेरेन (केवल AWD के लिए) जैसी सुविधाएँ ) दी जाएंगी। जो रेंज-टॉपिंग लिमिटेड (ओ) के लिए रिजर्व हैं। इसके अलावा स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है जिसमें यूकनेक्ट 5 कनेक्टेड कार टेक, अल्पाइन 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ब्राउन लेदर सीट्स, एक डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल है।

 

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो