
विज्ञान की मदद से दुनिया में लोगों ने वो कर दिखाया है, जिसे करना तो दूर की बात है उसके बारे में सोचना भी नामुमकिन लगता था। हाल ही में एक कंपनी ने ऐसी एसयूवी बनाकर तैयार कर दी है, जिसे देखने वालों के होश उड़ जाते हैं। जी हां सामान्य तौर पर एक एसयूवी बड़ी होती है और दमदार होती है, लेकिन ये एसयूवी बहुत बड़ी होने के साथ बहुत ज्यादा दमदार है।
ये है रियल एसयूवी
एसयूवी का मतलब ही बड़ी कार और जो कि अपनी पावर से सड़कों पर खुद को अलग दिखाए। अधिकांश आधुनिक एसयूवी ने अपनी पहचान को खो दिया है और एसयूवी के मामले में वो सामान्य कारों की तरह दिखने लगी हैं। लेकिन आज हम आपको जिस एसयूवी के बारे में बता रहे हैं, उसका नाम कार्लमन किंग (karlmann king) है और शायद ही इतनी बड़ी एसयूवी को कहीं सड़कों पर दिखाई दे सकती है। जब आप पहली बार इस एसयूवी को देखेंगे तो जान पाएंगे कि ये कितनी ज्यादा ताकतवर है।
दुनिया की सबसे भारी कार
इस एसयूवी की कीमत 2 मिलियन डालर यानी कि लगभग 13 करोड़ रुपये है। ये एक कस्टमाइज एसयूवी है, जिसको फोर्ड एफ-550 कमर्शियल ट्रक के रूप में तैयार किया है। इसका डिजाइन स्टील्थ फाइटर से मिलता जुलता है, लेकिन ये उससे भी ज्यादा दमदार है और आसमान में नहीं सड़कों पर दिखाई देगी। इस एसयूवी को पूरी तरह से कस्टमाइज करके बनाया गया है। इस तरह की सिर्फ 12 एसयूवी ही तैयार की जाएंगी, इसलिए दुनिया के सिर्फ 12 लोग ही इस शानदार एसयूवी के मालिक बन पाएंगे। इसका वजन 6,000 किलो है, इसलिए ये दुनिया की सबसे ज्यादा भारी कार है।
अंदर बैठकर आएगा मजा
इस एसयूवी में सिर्फ चार लोगों के बैठने की ही व्यवस्था की गई है। इसका इंटीरियर काफी शानदार है, आप अंदर बैठने के बाद शाही महसूस करेंगे। एसयूवी के अंदर टीवी, कॉफी मशीन, फ्रिज, टीवी और प्लेस्टेशन-4 दिया गया है। इस एसयूवी की छत भी बहुत ज्यादा शानदार है। इस कार की तरह इसका इंजन भी दमदार है, इस कार में 6.8 लीटर का वी10 इंजन लगाया गया है, जो कि 400 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस कार की अधिकतम स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है। इस कार की बॉडी बाहर से देखने में ऐसी लगती है जैसे कोई टैंक हो, लेेकिन इस कार का लुक ही कुछ ऐसा है।
Updated on:
23 Mar 2018 04:18 pm
Published on:
23 Mar 2018 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
